A young man got himself hanged

in #hanged7 years ago

हरियाणा के फतेहाबाद में एक बहुत ही दर्दनाक वाकया पेश आया है और पता यह चला है कि एक 27 वर्षीय युवक ने सिर्फ इसलिए अपने आप को मौत की सूली पर चढ़ा दिया क्योंकि उसके पास घर का खर्च चलाने के लिए कुछ पैसे नहीं थे और वह इसको लेकर काफी चिंतित था और उसने आखिर में यह फैसला किया कि वह अपने आप को ही खत्म करने पर मजबूर हो गया और उसने अपने

Image Source
ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की मगर यहां पर भी एक नया मोड़ सामने आया है और वह यह है कि उसका वजन ज्यादा होने की वजह से फांसी खाने की रस्सी टूट गई और वह धड़ाम से गिरा और उसको बहुत ही गहरी चोट मुंह पर आई और उसी की वजह से उसकी मौत हो चुकी है अब सुनने में यह थोड़ा अजीब लग रहा है मगर यह एक हकीकत है ऐसा ही हुआ है

Image Source
और यह पुलिस ने उसके भाई के बयान के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया है और उसके शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है सब लोगों को रिपोर्ट का इंतजार है बहुत ही दुख की बात है कि लोग सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं उनके पास घर चलाने के लिए खर्चा नहीं हमें बेरोजगारी से छुटकारा जरूर पाना होगा वरना कहीं ऐसा ना हो आज से हमारे घर में

Image Source
कल होने लगे और कोई नहीं चाहेगा कि ऐसा उनके घर में हो मृतक के भाई के बयान के मुताबिक वह कोई कंपनी में जॉब कर रहा था वहां से उसने काम छोड़ दिया फिर वह अपने भाई के साथ सुनार का काम करने लगा मगर वहां भी उसे कुछ खास फोटो नजर नहीं आया और वह काफी डिप्रेशन मैं चला गया और उसी को लेते हुए उसने यह कदम उठाया है अब यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा उसका कत्ल हुआ है या उसने खुद ही अपने आप को खत्म किया है

Sort:  

You got a 3.19% upvote from @postpromoter courtesy of @afsanashaikh!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Congratulation afsanashaikh! Your post has appeared on the hot page after 37min with 6 votes.

New to Steemit?