gujarat rajkot mukesh video VIRAL

in #news7 years ago

गुजरात में किया फिर एक घटना ने शर्मसार इस बार खबर यह है कि गुजरात में कूड़ा उठाने वाले एक मजदूर को सिर्फ कूड़ा उठाने की वजह से मार-मार के पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया और सिर्फ इस का कुसूर यही था कि उसे जिस फैक्ट्री में वह काम करता था वहां बाहर वह और उसकी पत्नी कूड़ा उठाते थे कुछ लोगों ने उन्हें मना किया क्या आप लोग कूड़ा नहीं उठाया करो बाहर से मगर वह ।




Image Source

अपना खर्च उठाने के लिए यह सब उन्हें करना पड़ता था क्योंकि गरीबी उनके ऊपर हावी हो चुकी है बस इसी वजह से वह कूड़ा जमा करके उसे बेचकर थोड़ा बहुत पैसा बचा लेते थे मगर दौलत के नशे में चूर कुछ दरिंदों को यह भी बर्दाश्त ना हुआ और इसी को उन मजदूर का कुसूर बता कर इनको बांध बांध के मार-मार कर बेहोश कर दिया और आखिर में जमीन अस्पताल ले जाया गया तो बताइए चला उस मजदूर।

की उसी वक्त मौत हो गई थी और इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह हैवानियत वाला वाक्य बार-बार दलितों के खिलाफ ही क्यों उठता आ रहा है आखिर उसने ऐसा कौन सा जुर्म किया था जिसकी वजह से उसको मौत के घाट उतार दिया गया आजकल यह वीडियो सोशल ।

FULL VIDEO


Image Source twitter
मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है इसको जिग्नेश मेवाणी दलित समाज के बहुत बड़े लीडर हैं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया ताकि इसको आगे से आगे पहुंचाया जा सके और जालिमों के जुल्म से लोगों को बचाया जा सके और यह बताया जा सके के दलितों पर अत्याचार आखिर कब तक ।

Sort:  

You got a 1.48% upvote from @postpromoter courtesy of @afsanashaikh!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

New to Steemit?