The Pilot Went On The Runway The Survivors

in #news7 years ago

जान बची तो लाखों पाए यह तो आपने हर पर सुना होगा ऐसा ही कुछ हुआ है शिरडी ऑनलाइन पर मुंबई से शिरडी आती हुई फ्लाइट तकरीबन 5:00 बज के 29 मिनट पर शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड किया मगर वहां पर एक बहुत ही बड़ा होते होते बच गया बात यह है कि अपनी रेंज से ज्यादा रनवे पर 50 मीटर दूर एरोप्लेन दौड़ ज्यादा रामनगर सारे लोगों की सांस में सांस अटक गई उस वक्त जो अपनी रेंज से ।

Image Source
आगे तेजी से भागा जा रहा था प्लेन फिर उसे सही वक्त पर रोक लिया गया और फिर पूरे एयरपोर्ट डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और वही मौके पर रनवे पर आ गए और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं कि यह कैसे हो गई वैसे तो हमें यह एक मामूली बात लगती है मगर यह बहुत ही गंभीर मसला है अगर मैंने अपनी बहन से ज्यादा बाहर निकल जाए तो यह एक बहुत ही बड़ी दुर्घटना की चेतावनी है मगर यह तो ।

Image Source
शुक्र है कि सही वक्त पर पायलट ने प्लेन को रोक दिया गया अभी भी इसके ऊपर कोई खास वजह पेश नहीं की गई कि आखिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो गई पायलट से एयरपोर्ट के बड़े अधिकारियों ने कहा चांदनी चौक पर जांच करेंगे और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी गलती दोबारा ना हो और हम इस मामले को बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं उन्होंने यह आश्वासन भी दिया है कि अब ऐसी ।

गलती भविष्य में ना हो इसलिए हम पूरी कोशिश करेंगे और अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी को किसी भी किस्म का नुकसान नहीं हुआ यह बहुत ही अच्छी खबर है मगर हमें आजा रहना चाहिए कि कोई भी चूक होती है तो भारी दुर्घटना घट सकती है इससे बचने के लिए हमें हर तरह की कोशिश करना चाहिए।

Sort:  

This post has received a 3.11 % upvote from @booster thanks to: @afsanashaikh.

You got a 1.48% upvote from @postpromoter courtesy of @afsanashaikh!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

New to Steemit?