Ultrasound Center Director Arrested Incorrect use of ultrasound found

in #news7 years ago

हमारे भारत में आजकल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बहुत ही तेजी से चल रहा है मगर एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और दूसरी तरफ बच्चा या बच्ची की आइडेंटिफिकेशन को लेकर होड़ मची हुई है तो बात असल यह है एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खूब गूंज रहा है हमारे देश में और एक तरफ लड़का और लड़की के लिंग को लेकर भेदभाव का एक नया दौर भी शुरू हो चुका है जी हां आप समझ गए होंगे कि मैं ।

Image Source
किस बारे में बात कर रही हूं जबसे टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी में हमारे बहुत सारे काम आसान कर रही है उसी तरह कुछ लोग इसे टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज हम बात करेंगे अल्ट्रा साउंड सिस्टम के अल्ट्रा साउंड सिस्टम एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे आप हर किस्म के बीमारी के बारे में भी पता कर सकते हैं ।

Image Source
और अगर किसी प्रेग्नेंट महिला के पेट में लड़का है या लड़की इसकी भी अगर जानकारी लेनी हो तो आप ले सकते हो मगर बदकिस्मती से इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आज इसलिए किया जा रहा है ताकि पेट में बच्चा है अगर वह लड़की हुई तो उसका दुनिया में आने से पहले सफाई कर दिया जाता है और अगर लड़का होता है तो।

बहुत ही खुशी होती और हर कोई यही चाहता है इसी को लेकर आज के सामने आया है हरियाणा में एक प्राइवेट मेडिकल सेंटर में अल्ट्रासाउंड की सर्विस देते हुए 2 लोग पकड़े गए हैं यह अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड लोगों को बेच रहे थे वैसे तो आप जानते ही हैं डॉक्टर को यह परमिशन ही नहीं कि वह किसी को किसी के लिंग के बारे में जानकारी दें मगर कुछ लोग पैसों के लालच में आकर यह काम कर रहे हैं कि अल्ट्रासाउंड की मदद से कुछ ।

Image Source
मां- बाप भी ऐसे हैं जो अपनी औलाद के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उन्हें ऐसे ही लोगों की तलाश थी जो इनके पूरे मंसूबे में इनकी मदद करें तो हुआ यूं है कि 8000 से लेकर ₹12000 की ऑफर के साथ हमारे कुछ ऑफिसर से कस्टमर बनकर उसे मेडिकल सेंटर में जहां पर अल्ट्रासाउंड का गलत इस्तेमाल हो रहा था उन से कांटेक्ट किया और जहां तक हो सके सारी जानकारी उन्होंने हासिल की और फिर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया यह लोग पैसों के ।

खातिर अल्ट्रासाउंड के डिटेल्स आम लोगों को बेच रहे थे और यह एक बहुत ही घिनौना अपराध है किसी को भी परमिशन नहीं कि किसी के लिंग की जानकारी किसी को भी देने की परमिशन नहीं है कि माता के पेट में लड़का है या लड़की मगर यह लोग चंद रुपयों की खातिर अपना ईमान बेच चुके यह काम कर रहे थे यह तो अच्छा हुआ कि इन को रंगे हाथ पकड़ लिया वरना न जाने कितनी मौतें हो जाती हमारे देश में ऐसी घटना बहुत ही बढ़ती जा ।

Image Source
रही है और एस्से मेडिकल सेंटर के ऊपर भी हमें नजर रखनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके मैं बधाई देती हूं उन ऑफिसर ने जिन्होंने इन का भांडा फोड़ा है और बहुत सी जाने जो दुनिया में आने से पहले ही जिन का गला घोटना तथा उन बहुत सारे जनों को मैं बहुत ही खुश हूं इस खबर को लेकर हमारे ऑफिसर ने ।

बहुत ही अच्छा काम किया है और इन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया है उम्मीद करुंगा आपको यह खबर बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आपको ऐसे ही पोस्ट या ब्लॉक करना है तो आप मुझे फॉलो और सब्सक्राइब कर सकते हैं मैं आपको ऐसे ही अपडेट देती रहूंगी।

Sort:  

You got a 5.89% upvote from @postpromoter courtesy of @afsanashaikh!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

New to Steemit?