समय और हम ( मूल्य )

in #partiko6 years ago (edited)

https://s3.us-east-2.amazonaws.com/partiko.io/img/indianculture1-dizr6kkj-1535908511679.png

नमस्कार स्टीमीट friends.
साथीयों जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि समय अमूल्य हैं, अर्थात किसी भी मूल्य पर एक सेकंड का समय भी खरीद पाना हमारे वश में नही हैं।
मृत्यु सामने हो, दुर्घटना घटित होनी हो और मात्र एक सेकंड का समय यदि मिल जाये तो कई लोगो का जीवन बच सकता हैं और यदि न मिले औऱ घटना घटित हो जाये तो कितने लोग अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं।
हम ये अच्छे से जानते हैं, कि समय न तो कभी किसी के लिए रुका हैं और न ही हमारे अनुसार चला हैं।
जीवन मे जिसने समय का मूल्य समझ लिया, उसने समय रहते सब कुछ प्राप्त कर लिया और जिसने समय को बर्बाद किया, उसको समय ने बर्बाद कर दिया।
इसको हम सरल भाषा में इस प्रकार समझ सकते हैं,- एक बालक जब जन्म लेता हैं तो कुछ वर्षों तक तो वो नासमझ होता हैं। जिस दिन उसे स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाता हैं, उस दिन से उसके समय की गणना शुरू हो जाती हैं अर्थात समय उसके लिए अपनी कीमत निर्धारित करना शुरू कर देता हैं।
बालक समय का सदुपयोग कर अच्छे से पढ़ लिख कर अपना भविष्य बना ले, अर्थात एक बालक उसी समय का उपयोग कर डॉक्टर , इंजीनियर,वैज्ञानिक, अध्यापक, बाबू चपरासी, किसान, मजदूर अथवा वो बन जायेगा जैसा उसने समय दिया।
उसी समय का सम्पूर्ण उपयोग कर एक बालक डॉक्टर , इंजीनियर बनता हैं, उसी समय का दुरुपयोग कर एक बालक मजदूर बनता हैं।
जिसने समय का सदुपयोग किया ( शिक्षा ग्रहण के समय ) वो डॉक्टर बना, इंजीनियर अथवा उच्च पदस्थ कोई अधिकारी, उसने समय की कीमत को समझा- समय ने अपनी कीमत को उसके लिए बढा दिया। डॉक्टर अथवा उच्च पदस्थ किसी भी व्यक्ति के समय की कीमत प्रति घण्टा और यहां तक कि, प्रति मिनट बहुत अच्छी होती हैं, अपेक्षाकृत एक मजदूर अथवा एक चपरासी के पूरे एक दो दिन के बराबर ।
हमने व्यापार सीखने में समय लगाया और उसको पूरा समय दे कर अच्छे से सीख लिया। जब खुद का व्यापार शुरू किया, तो हमें उसका प्रतिफल फायदे के रूप के बहुत बेहतर मिलेगा। और जिसने पूरा समय नही दिया और आधा अधूरा सीखकर शुरू कर दिया उसका प्रतिफल क्या होगा, हम सभी जानते हैं।
जीवन प्रतिक्षण हाथो से फिसल रहा हैं। इसका समय निर्धारित हैं। जब पूरा हो जाएगा, यहां से जाना पड़ेगा। जाते समय आपके पूरे जीवन का मूल्यांकन इस आधार पर कत्तई नही होगा कि, आपने कितनी प्रोपर्टी बना ली। आपके जीवन का मूल्यांकन इस आधार पर होगा कि आपने जीवन में कितने लोगों का भला किया।
मानव जीवन किसी भी हाल में भौतिक संसाधन इकट्ठे करने के लिए नही मिला। अनेक देहधारी आत्माओ में सिर्फ मानव तन ही हैं, जिसमे हम कल्याण कारी कर्मो से मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस जीवन को भी हमने चींटी की तरह पेट भरने हेतु दौड़ने में खो दिया तो अगला शरीर पता नही किस पशु ,पक्षी अथवा सूक्ष्म जीव का मिलेगा जिसमे पता नही कितनी बार किस किस के द्वारा रोंद दिए जाकर मरना पड़ेगा।

समय की कीमत समझ कर आज ही से कल्याणकारी कर्मो में लग जाना ही बेहतर हैं।

हमारे लिए हमसे महत्वपूर्ण कोई नही हो सकता। अपने लिए समय निकालें, अन्य के लिए जीते हुए, अपना कल्याण का रास्ता बना कर इस लोक के साथ परलोक सुधार ले, तो ही समय का सदुपयोग होगा।

इस विचारधारा पर अपनी राय जरूर लिखें

Upvot जरूर करें।

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

आपका - indianculture1

Posted using Partiko Android

Sort:  

Source
#introduceyourself/#introducemyself

The “introduceyourself/introducemyself” tag is for creating one introductory post that tells us about you. Users are encouraged to use this tag exclusively for that, and not to reuse it.

More information:

The Game of Tags

Congratulations @indianculture1! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the total payout received

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

You can upvote this notification to help all Steemit users. Learn why here!

Hi indianculture Welcome to steemit community best of luck for your steemit journey

You have a minor misspelling in the following sentence:

नमस्कार स्टीमीट freinds.
It should be friends instead of freinds.

Welcome to Steem, @indianculture1!

I am a bot coded by the SteemPlus team to help you make the best of your experience on the Steem Blockchain!
SteemPlus is a Chrome, Opera and Firefox extension that adds tons of features on Steemit.
It helps you see the real value of your account, who mentionned you, the value of the votes received, a filtered and sorted feed and much more! All of this in a fast and secure way.
To see why 3155 Steemians use SteemPlus, install our extension, read the documentation or the latest release : SteemPlus 2.20: Utopian + SteemPlus Partnership = Bigger upvotes.

Welcome to Steem! Partiko is a fast and beautiful mobile app for Steem and we upvote our users to help them grow! Please feel free to download the Android app here and the iOS app here.

To learn more about us and stay connected with us, please join our Discord server here: https://discord.gg/N7Et97G