Here is good news for post office account holder in India.

in #india8 years ago

नमस्कार दोस्तों, उम्मीद है आप लोग मजे में होंगे और आईपीएल का लुत्फ़ उठा रहे होंगे।  कल का मैच मुंबई हार गयी वैसे मैच देख के लग रहा था मुंबई जीत जायेगी लेकिन ब्रावो ने सारा खेल बिगाड़ दिया।  और उनकी वजह से मुंबई मैच हार गयी और दोस्तों अभी दिल्ली और पंजाब का मैच चल रहा है मैं मैच भी देख रहा हूँ और आर्टिकल भी लिख रहा हूँ।  दोस्तों आज का मैच देख के मुझे लगता है पंजाब जीतेगीचलिए दोस्तों छोड़िये मैं तो आपको कुछ और ही बताने के लिए यहाँ आया हूँ।  

myinfocart.com

पोस्ट ऑफिस में जिस का बचत खाता है उनके लिए  बहुत अच्छी खबर है दोस्तों पोस्ट ऑफिस भी डिजिटल हो गया है मतलब की अब पोस्ट ऑफिस में जिनका अकाउंट है वो अब अपने अकाउंट से दूसरे किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है।  ये विकल्प पहले नहीं आया था अभी हाल ही में आया है तो दोस्तों अब यदि आपको पोस्ट ऑफिस से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।  

आपको पता है इंडिया टाइम्स के अनुसार भारत में कुल मिला कर 34 करोड़ अकाउंट है और सरकार की तरफ से इन सभी एकाउंट्स को इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के साथ लिंक करने की मंजूरी दे दी गयी है।  भारत सरकार ने इस की मंजूरी दी है और अब इस मंजूरी के साथ पोस्ट ऑफिस के बचत खाता वालो को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा मिलने लगी है।  वित्‍त मंत्रालय ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस के बचत खातों को आईपीपीबी खातों के साथ लिंक करने का घोसना कर दी है और ये बहुत ही अच्छी बात है।  

"The finance ministry has approved linking of savings bank accounts at post offices with IPPB accounts. This will enable post office account holders to transfer money from their account to any bank accounts...," an official source told PTI.
The 34 crore savings accounts comprise 17 crore post office savings bank accounts and rest are those subscribed monthly income scheme, recurring deposits etc.

अब कोई भी बचत खाता धारक किसी को भी पैसे भेजने में सक्षम होंगे और रिपोर्ट के अनुसार पोस्ट ऑफिस में कुल मिलकर 34 करोड़ बचत खाता है और 17 करोड़ सेविंग बैंक अकाउंट है पोस्ट ऑफिस में।  वैसे दोस्तों मेरा कोई बैंक अकाउंट नहीं है पोस्ट ऑफिस में सायद इस में डेबिट कार्ड की सुविधा नहीं है इसलिए मैंने इस में अपना खाता नहीं खुलवाया है वैसे पोस्ट ऑफिस में ज्यादा भीड़ नहीं होती और काम भी जल्दी हो जाता है और सायद इस में इंटरेस्ट भी ज्यादा मिलता है।  

themerkle.com

वैसे दोस्तों देश में अभी भी काफी ज्यादा पोस्ट ऑफिस शाखा मौजूद है और देश की आबादी के हिसाब से इसमें अकाउंट खोलने वाले लोग भी काफी है।  और दोस्तों सूत्रों के अनुसार भारत में कुल 1.55 लाख शाखा है।  हर गांव में पोस्ट ऑफिस होता ही है यदि आपको भी अकाउंट खोलवाना हो तो जरूर खोलवाले।  

दोस्तों एक और बात जैसे भारत के बैंक में कैसे सुविधा मिलती है की आप नेट बैंकिंग की सुविधा ले भी सकते सकते है और नहीं भी इसी तरह पोस्ट ऑफिस में भी हो जाएगा यदि आप चाहोगे की आपका अकाउंट को आईपीपीबी से लिंक कर दिया जाए तब ही वो लिंक करेंगे बिना आपके कहने से वो नहीं करेंगे।  ये सर्विस पूरी तरह से वैकल्पिक होगी इस लिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।  

"In the second phase, starting September, account holders in post office will have an option to pay for post office products from their IPPB accounts including deposit money for Sukanya Samridhi Yojana, recurring deposits, speed post, etc," he said.

चलिए दोस्तों आज के लिए इतना ही अब आप चाहे तो अकाउंट ओपन कर सकते है फिलहाल मेरा तो कोई अकाउंट नहीं है पोस्ट ऑफिस में और मेरा मन भी नहीं है उसमे अकाउंट खोलने का लेकिन यदि आप चाहे तो अकाउंट खोल सकते है।  और दोस्तों चाइये अब आईपीएल का लुत्फ़ उठाते है पंजाब जीत की और बढ़ गयी है मुझे तो पक्का यकीन है ये मैच पंजाब जीतेगी और इसके बाद कोलकाता और बंगलौर का मैच शुरू होने वाला है उस मैच के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ।  

ठीक है दोस्तों अब मैं चलता  अगर आपको ऐसे ही खबर चाहिए तो आप मुझे फॉलो जरूर करे और मेरा ये पोस्ट रेस्टीम जरूर कर दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस बारे में जानकारी हो। 

Source :      economictimes.indiatimes.com