केरला की हालत है ख़राब
नमस्कार दोस्तों, अभी अभी न्यूज़ में देखा मैंने केरल की हालत बहुत ख़राब है वहा बारिश बहुत हो रही है और आज तो बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 22 लोगो की मोत हो गयी है केरला में
। केरला हमारे देश का बहुत ही खूबसूरत भाग है मैंने बहुत खूबसूरती की बाते सुनी है इस शहर की लेकिन अभी इस शहर की हालत बहुत ख़राब है।
Image via ANI Twitter page
हालत इतनी ख़राब हो गयी है की ट्रैन रद्द हो गए है और कोच्चि एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। चेन्नई से और जवान मंगवाए गए है ताकि लोगो को सुरक्षित जगह पर ले जाया सके।
और NDRF भी सभी लोगो को सुरक्षित जगह भेजने का कार्य कर रही है।
न्यूज़ में वीडियो देखा मैंने बहुत ही भयानक मंजर था। केरल की पूरी खूबसूरती ख़तम हो गयी है इस बारिश और भूस्खलन की वजह से। वैसे केरल ऐसा जगह जहा सब कुछ फिर से नार्मल हो जाएगा लेकिन अभी तो नुक्सान हो रहा है। इस बारिश की वजह से अब तक बहुत नुक्सान भी हुए है और अब तक 22 लोग भी मारे गए है।
आप सब वहा के लोगो के लिए दुआ करे दोस्तों, दुआ में बहुत ताकत होती है। ऊपर वाला जल्दी सब कुछ नार्मल कर देगा।
You got a 4.30% upvote from @upme thanks to @mdwakil! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% daily payouts ( no commission ).
You got a 7.10% upvote from @upmewhale courtesy of @mdwakil!
Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!