आज मैं आप सभी के लिए मछली लेके आया हूँ आप सब को मछली पसंद है की नहीं। मुझे तो मछली खाने में बहुत मजा आता है लेकिन एक चीज है मछली खाने में समय भी लगता है। क्यों की इस में काँटा होता है और बहुत सौधानी के साथ मछली खाना पड़ता है। लेकिन अगर मछली को पूरा अच्छे से फ्राई कर दो जैसे आज हमने किया है तो फिर आप को काँटा से डर नहीं लगेगा आप काँटा को चबा के खा सकते है।
मैं तो सिर्फ बीच वाला काँटा रहने देता हूँ जो बड़ा रहता है न वो वाला बाकी मैं पूरा चबा के खा जाता हूँ। उसके अलावा और मैं किसी भी चीज को नहीं छोड़ता हूँ पूरा काँटा भी चबा के खा जाता हूँ मैं। लेकिन हाँ अगर वो अच्छे से फ्राई नहीं रहेगा तो फिर चबाना मुश्किल है लेकिन अगर अच्छे से फ्राई हो चूका है तो फिर आप को कोई दिक्कत नहीं होगा आप को काँटा का पता ही नहीं चलेगा आप मस्त चबा के खा सकते हो। इसलिए मछली को बढ़िया से तले तब जा के खाने में भी आप को अच्छा लगेगा।
मेरे प्यारे दोस्तों मुझे मछलियों के नाम याद नहीं है और इस मछली का नाम किया है मुझे मालूम नहीं यार। देखिये बन कर कैसा हुआ है निचे पूरा फोटो लगाया हुआ है मैंने। मछली वैसे बहुत ही अच्छा था इधर ही बिकने के लिए आया था तो मेरी माँ ने ये मछली ली है। आज बहुत दिनों बाद फ्राई की हुई मछली खा रहा हूँ। मसाला मिला के इतना मस्त फ्राई किया है न मेरी बहन ने की मैं आप को कुछ बता भी नहीं सकता बस दिखला सकता हूँ। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे की मिठाई राखी हुई हो।
सच सच बताना देख कर नहीं लग रहा है आप को की ये तो मिठाई है। बहुत अच्छे से फ्राई किया गया है बहुत मजा आया खाने में। और भी मछली रखा हुआ लेकिन मैं सिर्फ इतना का ही फोटो लिया है। मुझे उम्मीद है आप को ये पसंद आया होगा। और आएगा भी क्यों नहीं यार ऐसे चीजे देख कर ही इंसान को लालच आ जाता है। इतनी स्वादिस्ट मछली खाने के बाद भाई बहुत मजा आता है। मेरे घर में तो ये सब बनता ही रहता है आप तो जानते ही हो बढ़िया से।
अच्छा मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो आप लोगो ने मुझे फॉलो किया है की नहीं। यार आप लोगो के साथ इतना अच्छा अच्छा चीजे शेयर करता हूँ लेकिन कोई फॉलो ही नहीं करता है मुझे। क्या प्रॉब्लम है भाई फॉलो करने में कर लिया करो यार। और हो सके तो पोस्ट को रेस्टीम भी कर दिया करो। ठीक है ना भाई समझ गए न आप।