Better Life- The Diary Game- 28th Dec 2020
हम नित दिन fiat currency use करते है, और नित दिन digital currency भी use करते है। आज कल intrinsic value of money के बारे मैं बहत चर्चा हो रही है। वैसे अगर देखा जाये intrinsic value दोनों की नहीं है और दोनों की है। मैं तोह कहूंगा it's not exchange of money, rather exchange of trust!
आप किराये देते हो, टिकट बुक करते हो, सब्ज़ी खरीद लेते हो पैसा से, ऐसा इसीलिए है क्यों की सामने वाला भी इसको एक legal tender के रूप में स्वीकार करता है, और वह इसीलिए करता है क्यों के एक समुदाय इसको स्वीकार करता है, और एक समुदाय इसीलिए भी करता है क्यों की उसके चुने हुए सरकार इसकी(फ़िएट करेंसी) की guarantee देती है, तभी तोह हमारी करेंसी में "guaranteed by central Government" लिखा होता है।
ठण्ड बहत बढ़ चुकी है, रजाई से निकलना बहत साहसिक काम लगता है, फिर भी हमने 4 :35 AM को उठे alarm tune के साथ, बड़ा मुश्किल था हमारे लिए, फिर भी हम उठ के अपने नित्य कर्म किये, गुनगुना पानी पिए, बाथरूम जाके लघु क्रिया संपन्न की। कुछ भी हो सुबह सुबह पेट साफ़ हो जाना चाहिए।
हम room के अंदर बैठ के 15 min meditation किये, आज कल सूर्योदय का समय ७ बजे और सुर्यात का समय करीब 5:45 PM का है। कहने अर्थ यह है की दिन छोटा और रात बड़ा। लेकिन आज की technological world में हमारे काम काज में कुछ विशेष फर्क नहीं पड़ता दिन छोटा हो या बड़ा । लेकिन हाँ हर ऋतू की अपनी एक प्रभाव होती, उसी हिसाब से हमको अपनी दिनचर्या और सेहत का ख़याल रखना चाहिए, खास करके घर के बुजुर्ग और बच्चों के लिए।
मैंने सुबह 5 :30 बजे से 7 बजे तक पढाई की, फिर चिड़िया के लिए दाना डाला करीब ७ बजे, चिड़िया आये, गोरैया, बुलबुल चिड़िया सबसे पहले आ गए थे, लेकिन अचानक एक गोरैया वहां से गिर गयी, पता नहीं क्या हुआ, मैंने कपडे से लपेट लिया उसको और room के अंदर ले आया, कुछ देर वो कप कपाती रही, सायद ठण्ड ज्यादा होने के वजह से उसकी यह हालत हुयी हो, मैंने कोशिश किया उससे गरम कपडे के अंदर रखने के लिए, लेकिन 30 min बाद वो दम तोड़ दी, मुझे बहत बुरा लगा, और आज इसीलिए मेरा मन दुखी है, फिर हमने गोरैया को पुरे सम्मान के साथ दफना दिए।
आज धुंधला मौसम रहा और धुप भी ठीक से नहीं आयी, ऊपर से तेज हवा, इसीलिए ठण्ड बहत बढ़ गयी है, और सच में हाड कंपाने वाली ठण्ड है। हम १० बजे नाहा लिए गरम पानी से, और फिर पूजा किये घर में।
आज पुरे दिन हम Steem Blockchain पे काम किये, curate किये ०७ अकाउंट से, दूसरों की डेरी पढ़ी और कमेंट किये, हमे अच्छा लगा दूसरों की डेली activity के बारे में जान के, कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलता है रोज।
शाम को हम "सिवाय काम्प्लेक्स" गए थे कुछ काम था, घर से करीब ३ KM दुरी पे है, जब घर लौटे तोह ७ बज चुके थे। फिर आज रात को हमने पास्ता बना के खाये। आज और कुछ सब्ज़ी नहीं थी, तोह पास्ता बना लिए।
फिर देर रात तक हमने फिरसे Steem Blockchain पे ही काम किये, मार्केटिंग मैटेरियल्स बनाये, और अपनी डायरी पोस्ट भी किये। Discord में भी कुछ लोगों से बात किये, रात को सोने पहले हम अपने पिताजी से बात किये और फिर रात को 11 :30 PM को शो गए।
धन्यवाद।
Cc:-
@steemitblog
@steemcurator01
@steemcurator02
JOIN WITH US ON DISCORD SERVER:
शायद चिड़िया को करंट लगा होगा RIP
नहीं करंट नहीं लगा था, वो आके दाना भी खायी, लेकिन कप कपा रही थी उस समय भी और आज ठण्ड बहत है। हलाकि मैं भी sure नहीं हूँ, क्यों मर गयी चिड़िया।