मिट्टी में तू एक दाना फेंक मिट्टी तुझे सैकड़ों दाने लौटा देगी बशर्ते तूने फेका कहां यह महत्वपूर्ण है ऐसे ही किसी बेगुनाह का एक आंसू तेरी वजह से गिर गया तो यह मत भूलना कि आंखें तो तुम्हारी भी होगी और आंसू उनसे भी बहेंगे बस आंसू की बूंद नहीं बरसात होगी!!!
