Three rascals enter the house and create huge Violence

in #news7 years ago (edited)

जयपुर के इलाके में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है बहुत ही दुख के साथ यह खबर बतानी पड़ रही है जिसमें एक ही घर के तीन सदस्यों को कुछ गुंडे बदमाशों ने जबरन घर में घुसकर उन को मारना पीटना शुरू कर दिया सास बहू और बेटी कि इस तरह बेरहमी के साथ मारपीट करने वाले बदमाश आखिर क्या चाहते हैं जिसके बारे में अभी कोई भीपुष्टि नहीं की गई है सूत्रों से पता चला है तीनों पीड़ित के घर ।

Image Source

पर पिता नसीर जो एक कैंटीन में सर्विस देते हैं जॉब करते हैं वह अपने रेगुलर रूटीन के मुताबिक जॉब पर चले गए और उनके घर के 3 मेंबर जिसमें उनकी पत्नी उनका बेटा और उनकी बेटी यह अपने घर के कामों में लगे हुए थे कि अचानक तीन बदमाश गुंडे उनके घर में आ ।

पहुंचे और उनको बेदर्दी से पीटने लगे और पीट-पीटकर उनका बुरा हाल कर दिया मगर दुख की बात यह है कि उन बदमाशों ने पहले इसे अपनी चालबाजी की प्लानिंग करते हुए वह पहले ही से हेलमेट पहनकर आए हुए थे और इनकी यह चालबाजी इसलिए थी ताकि उन्हें कोई ।

पहचान ना सके और मारपीट की वजह से बहुत ही शोर होने लगा उनके घर की तरफ तो उनके कुछ पड़ोसि तेजी से उनके घर की तरफ आ पहुंचे मगर जो होना था वह हो चुका था वह तीनों हेलमेट पहनकर जो बदमाश आए हुए थे उन्होंने अपना काम पूरा करके वह रफूचक्कर हो गए थे हर बार की तरह इस बार भी पुलिस सही वक्त पर न पहुंचते हुए बदमाशों को तो ना पकड़ सके मगर इतना जरूर किया के जितने ।

नसीर के मौसा और मकान मालिक कमाल ने बताया कि 15 दिन पहले बाइक सवार तीन लोगों ने बारादरी के पास नसीर को रोककर रंगदारी मांगी थी। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भी पीड़ित थे उनको सही वक्त पर बलरामपुर अस्पताल पहुंचा दिया कुछ दिन पहले नसीर भाई को कुछ लोगों ने घेर कर उनसे पैसे वसूल करने लगे नसीर भाई ने पैसे ना देने के लिए कोशिश की और काफी हद तक तू-तू-मैं-मैं भी हो गई और आखिरकार यह मामला समाप्त हो ।

गया मगर इस झगड़े की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस इसी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करना चाहती है सीसीटीवी फुटेज से हो सकता है यह गुत्थी सुलझ जाए ऐसी हम उम्मीद करेंगे और यह भी आशा करेंगे कि उनके साथ जो हुआ और जिन के साथ मारपीट की वह सख्त सख्त और कड़ी सजा मिले ऐसी हम उम्मीद करते हैं।

Source amarujala.com

Sort:  

You got a 1.15% upvote from @postpromoter courtesy of @surajpandey!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!

Hello @surajpandey , Congratulations ✅ . Your content began to appear in the hot section.
I am the information account of "SteemBotTracker" site.



Your Informations
Total SBD: 78.809
Total STEEM: 0.008



I recommend to increase this;
You can make "Resteem" and advertise to the followers of the whale accounts.
"Resteem Bot" for you;
✅ The most profitable Resteem Whale @byresteem has 25.500 Followers + 7000 Sp + Upvote with min +55 accounts.



You can purchase "upvote" by bid bots.
"Upvote Bot"
✅ The most profitable whale in the last round. @smartsteem



I'm taking this message once. You need to use the #steembottrackerr tag for more information.
Those who "upvote" this interpretation will be awarded a "UpVote" prize of 100 Sbd per week per person.
I am a bot, I can not answer the comment. I hope I could help. Good luck. Sorry if I disturbed you.

New to Steemit?