गेहूं पर आयात शुल्क बढ़ा कर 20-25 फीसदी कर सकती है सरकार
: जल्द शुरू होने वाले गेहूं बुवाई सीजन मे किसानों को इस ओर आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार गेहूं पर आयात शुल्क को बढ़ा सकती है। अंदाजे लगाए जा रहे हैं की सरकार आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20-25 फीसदी तक कर सकती है।
हालांकि शुरुआत में सरकार ने गेहूं की 9.83 करोड़ टन की रिकार्ड पैदावार को देखते हुये स्थानीय बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट को रोकने के लिए इसके आयात पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया था।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार अब गेहूं पर आयात शुल्क बढ़ाकर किसानों को चालू रबी सीजन में अधिक बुवाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।