देश के 91 प्रमुख जलाशयों की जल संग्रहण क्षमता में हुई 5 प्रतिशत की वृद्धि

in #bitcoin8 years ago

: 28 सितम्‍बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 103.429 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया। यह इन जलशायों की कुल संग्रहण क्षमता का 66 प्रतिशत है।

पिछले सप्ताह 21 सिंतबर को यह 61 प्रतिशत था। 28 सितम्‍बर का संग्रहण स्‍तर पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 89 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 87 प्रतिशत रहा।

क्षेत्रवार क्या है स्थिति?

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में बेहतर है उनमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, महाराष्‍ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं।

पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम संग्रहण करने वाले राज्यों में राजस्‍थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, एपी एवं टीजी (दोनों राज्‍यों में दो मिश्रित परियोजनाएं), आंध्रप्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।