Worship of lord shiva

in LAKSHMI5 years ago

IMG_20210311_102656.jpg
हैलो दोस्तों , कल सोमवार था और सोमवार के दिन हमारे यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है इस दिन कुछ लोग वर्त भी रखते है वैसे मैं वर्त काम हो करती हु पर भगवान में मेरा बहुत विश्वास है इसलिए मैं उनकी पूजा जरूर करती हु, कल मैंने शिव भगवान की पूजा की तो मैने उनकी फोटो भी ले ली जो मैं स्टीमिट पर डाल रही हु इस फोटो में शिव शंकर माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश जी है पास में शिव लिंग भी है जिस पर मैंने जल चढ़ाया है