THE DIARY GAME- 09-07-2020 (THURSDAY)

in #thediarygame4 years ago

हा तो कैसे हो आप लोग।

आज का दिन मेरा तो अच्छा खासा निकल गया। आप लोगों का कैसा रहा आशा करता हु की आप सभी का दिन भी मंगलमय रहा हो।
आज मै सुबह 5:30 पर उठा और फ्रेश हुआ फिर टहलने के लिए चला गया उसके बाद घर आकर मै थोड़ी देर योगा किया और 'PUBG MOBILE' खेला जिसमें हमारी टीम विजेता रही उसके बाद मै 7 बजे नीचे आकर नहाने गया नहाकर मैने अपनी नई फॉर्मल पैंट और शर्ट पहनकर दुकान के लिए तैयार हुआ नाश्ते में थोड़ा समय था । इसलिए थोड़ी देर तक मै सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखा और फिर नाश्ता आया नाश्ता आया जो की साउथ इंडियन फुड ' इडली सांभर ' थी जो की हर रोज़ की तरह स्वादिष्ट था

IMG20200710205227.jpg

नाश्ता किया और दुकान का सामान लिया और दुकान की ओर चल दिया आज का मौसम भी काफी अच्छा था लेकिन मै मोटरसाइकिल चला रहा था तो चित्र नही ले पाया।
और हर रोज़ की तरह दुकान खोली ओर साफ सफाई की फिर प्रार्थना की उसके बाद सामान लगाया तभी एक ग्राहक आया उसने एक टी शर्ट खरीदी और चला गया उसके बाद
मैने बिजली मिस्त्री बुलाकर सही करवाई दुकान की बिजली में दिक्कत आ रही थी जो की सही हो गई ।

फिर हर रोज़ की तरह दुकान पर ही पूरा दिन काम करते हुए पता ही नही बल्कि आज तो थोड़ा भी समय नहीं मिला।
आप खुद ही देख सकते है।
IMG20200305185848.jpg

और ये हमारे बड़े भाई अभिषेक धाकरे

IMG20200305190640.jpg

आज बहुत सारा सामान खुल गया लगाने में बहुत समय लगा
फिर मै थोड़ी देर के लिए दुकान से बाहर निकल आया तब तक भईया दुकान को संभाले रहे और हम दोनों बहुत थक गए तो हम आज जल्दी दुकान 5:30 बन्द करके अपने घर आ गए
उसके बाद मै नहाकर फ्रेश हुआ और आज मैने सोचा की कोई अच्छी वेब सीरीज देखी जाए तो मै नेटफ्लिक्स पर बहुत देर तक देखता रहा लेकिन मुझे समझ नहीं आया आप लोग मुझे टिप्पणी कर कोई अच्छी वेब सीरीज का नाम बता सकते है ।
Screenshot_2020-07-10-21-56-32-54_1416f938ee57ce661c832da32616b710.jpg

उसके बाद मै थोड़ी देर के लिए अपने घर के पास ही घूमने चला गया उसके बाद शाम 7:50 पर घर आया और सनिटाइज होकर मैने आज खाने ' फ्राइड राइस ' खाए

IMG-20200531-WA0007.jpg

और आज मै जल्दी सो गया क्यूंकि बहुत थक गया था।

इस प्लेटफॉर्म पर बुलाने के लिए मै @rishabh99946 को बहुत धन्यवाद ।

Sort:  

Coronavirus is currently prevalent in Asia. So, I will tell you to walk out after the face mask. This will keep you healthy. Your family will also be healthy.

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Sorry we missed the voting on this post - we will add it to a future diary post.

The Steemit Team

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.11
JST 0.031
BTC 68096.92
ETH 3795.66
USDT 1.00
SBD 3.59