THE DIARY GAME 10-07-2020 (FRIDAY)

in #thediarygame4 years ago

आशा करता हु की हर दिन की तरह आपका यह दिन भी शुभ रहा हो।
बहुत अच्छा लगता है आप लोगों से रोज़ मुलाकात करना मुझे आशा है की हमारी मुलाकात ऐसे ही होती रहे ।
' स्टीम ' प्लेटफॉर्म काफी मज़ेदार है और बहुत अच्छा लगता है अपनी हर रोज़ की दिन की बात लिखकर आप सभी को बताना।
आज सुबह मैं 5:30 बजे उठा उठकर सबसे पहले में बाहर टहलने गया जोकि बहुत अच्छा लगा 6:30 बजे टहलके के मैं घर पर आया और अपने घर की छत पर गया आज का मौसम भी बारिश जैसा था । जो कि काफी मजेदार था 7:00 बजे में नीचे आया आज दिन शुक्रवार है आज के दिन हमारा मार्केट बंद रहता है इसलिए आज मेरी दुकान नहीं खुलेगी आज मैं घर पर ही मौज मस्ती करूंगा 7:00 बजे नीचे आने के बाद मैं थोड़ी देर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रहा उसके बाद मैंने घर के कुछ जरूरी काम देखें काम करते-करते पता ही नहीं चला कब 10:00 बज गए उसके बाद मैं नहाने गया नहा कर तैयार होकर मैंने नाश्ता किया आज नाश्ते में हमारे यहां 'पनीर पकोड़े' बने थे जोकि बहुत स्वादिष्ट थे।

IMG_20200711_223636.jpg

आज का दिन काफी मजेदार भी था और बेकार भी क्योंकि घर पर रहने का अलग ही मजा है लेकिन आज का ही दिन मिलता है जो कि हमें घर के सारे काम करने होते हैं।

सारे काम खत्म होने के बाद थोड़ी देर व आराम किया क्या बात मेरे एक दोस्त का फोन आया तो हम दोनों लोगों ने पब्जी खेला पब्जी खेलने के बाद मुझे बहुत तेज भूख लगी तो मैंने पास्ता खाया जो किट खाने में बहुत ही अच्छा था उसका एक चित्र आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं

IMG_20200711_224610.jpg

शाम के 5:00 बज चुके कभी मेरे एक दोस्त का फोन आया तो हम दोनों बाहर घूमने निकल गए

Snapchat-1644313920.jpg

उसके बाद समय का पता ही नहीं चला कब 7:00 बज गए 7:00 बजे मुझे मेरे भैया के दोस्त का फोन आया जो कि अपने यहां बुला रहे थे

Snapchat-1095485135.jpg

तो मैं उनके यहां पर भी घूमने गया वहां पर भी काफी मजा आया हम लोगों में साथ में मूवी देखी मूवी देखते देखते 8:00 बज गए मूवी देखने के बाद मैं 8:30 बजे घर पर आया और फ्रेश हुआ फ्रेश हुआ और घरवालों के साथ बैठा उसी समय एक पड़ोस वाली आंटी आ गई जो कि 9:30 बजे गई 9:30 बजे हमारे रात के खाने का समय है।
खाने में आज मैंने पराठा खाया काफी मजेदार था और स्वादिष्ट भी इसलिए मैंने एक पराठा ज्यादा खाया और मेरा पेट फुल हो गया उसके बाद में अपने रूम में गया थोड़ी देर मैंने गाने सुने गाने सुनते सुनते मैं सो गया क्योंकि आज बहुत थक गया था

मै @Rishabh99946 दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं इस प्लेटफार्म पर मुझे बुलाने के लिए।।

Sort:  

If you share the link of this post on twitter or facebook. Then your friends would be interested to join steemit after seeing your post. I hope you will share your post facebook / twittet in the second session starting from 1st August.

Made a nice post. Have a nice day.

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Sorry we missed the voting on this post - we will add it to a future diary post.

The Steemit Team

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.11
JST 0.031
BTC 68118.27
ETH 3793.84
USDT 1.00
SBD 3.46