निर्माण कार्य
Hello friends। दोस्तो बात करते है आज किए गए कार्य की।आज दोस्तो में सुबह खेतो मैं काम करने के बाद अपने कैंसट्रेसन साइड के लिए निकल गया आज मुझे वाह जाने में कुछ देरी हो गई है मैं साइड पर जाने से पहले ही मजदूरों को काम बता दिया था। मैं जब तक वाह पर गया तो देखा कि जो काम मेने बताया था वो तो किया ही नहीं । फिर भी मैने उन्हे काम करने को कहा तो तो उन में से एक लेबर ने काम करने से मना कर दिया। मैने उसे उसी समय अपने घर भेज दिया और बाकी बचे लेबर से काम कराने लगा दोस्तो उन लोगों के साथ आज मुझे काम करने में बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा। मैने आज काम तो किया लेकिन बहुत मुश्किल से आज के दिन को खत्म किया।


