आक्रोशित किसानों ने किया एसडीओ का घेराव

in #badaun4 years ago

बदायूं। योगी सरकार के तमाम आदेशों की बिजली विभाग उड़ा रहा हैं धज्जियां जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है रोस्टर के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली दी जाए। विभाग के रोस्टर के अनुसार देहात क्षेत्र में 18 घंटे सप्लाई दी जानी चाहिए लेकिन बिजली विभाग इस पर पानी फेर रहा है और अपनी मनमानी के चलते हैं 7 से 8 घंटे ही बिजली मुश्किल से किसानों को मिल पाती है जिसके चलते हैं आज आक्रोशित किसानों ने उझानी के अंतर्गत आने वाले आप असरासी सब स्टेशन पर एसडीओ का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी और किसानों का कहना है कि हमारी फसलें नष्ट हो रही है बिजली विभाग की लापरवाही के चलते वह लोग आत्महत्या की कगार पर पहुंच चुके हैं।

Sort:  
Loading...