Beautiful blog post

in #beautifullast year

अच्छा लगता था😊👌👍

माँ के जाने के बाद मायका खतम हो जाता है , यह तो हमने बहुत सुना है , लेकिन सास के जाने के बाद ससुराल भी खतम हो जाता है यह कम ही सुनने को मिलता है!!
(किसी महिला की लिखी रचना है ) 🌹🙏🙏🙏🏻🙏🏻🌹
🌻ससुराल🌻
⛩️-----------⛩️
अक्सर कहा जाता है कि
मायका 💗
माँ के साथ ही,
खतम हो जाता है !
सच कहूं तो ,
ससुराल भी⛩️
सास के साथ ही
खतम हो जाता है !

रह जाती हैं बस यादें..

"उनकी वो त्योहारों पर कब क्या बनाना, क्या तैयारी करना, 1 दिन पहले से ही सभी को चेतावनी देना 😍

अच्छा लगता था😀👍

किस मौसम में कौन से अनाज भरना है 🌽,कौन से फल,🍊🍎🍌 आने वाले हैं कौन सी सब्जी 🫛🥒आने वाली है सभी पता रहता था!
मौसमी चीजे खाना चाहिए यह बताना उनका 😊

अच्छा लगता था..🤩👍

समाज का काम हो या मंदिर का उनका मेहंदी लगा लेना, अपने सभी गहने बहू को दे देना और यह पहन लो ,वो पहन लो उनका यह कहना....😊👌👍

अच्छा लगता था👌😊

व्रत उपवास मैं क्या खाना और क्या नहीं खाना चाहिए उनका यह बताना ...🍌🍊

अच्छा लगता था👍

उनकी उस ख़ुश रहो😊
वाले आशीष की,🙌
जो अपने गठजोड़ संग
उनके चरण स्पर्श👣🙌 करते ही मिलती थी तो बहुत👏

अच्छा लगता था👌😊🤩

उनकी उस दूरदृष्टि की जो,
मेरी अपूर्ण ख्वाहिशों के
मलाल को सांत्वना देते दिखतीं कि
'ग़म खाने से देर-सबेर सब मिल जाया करता है!'🕉️🙏

अच्छा लगता है😊

उनकी उस घबराहट की,
जो डिलीवरी के लिये अस्पताल
जाने के नाम से तैयार हो जाती कि🌹
पता नहीं क्यों जी घबड़ा रहा है!कहना....

अच्छा लगता था😊👍

उनके उस उलाहने की,
जो बच्चों संग सख्ती के दौरान सुनाया जाता,⚜️
हमने भी तो बच्चो को पाला है!कहना....

अच्छा लगता था😊😍

पहले तो कोई न कोई उनसे मिलने घर आया करते थे ,घर भरा रहता था ,उनका यू ओटले या दरवाजे पर बैठना !...

अच्छा लगता था🤩😃

अब तो मैं त्योंहारो पर
अक्सर मेहँदी लगाना भूल जाती हूँ,🌿😋
अब कोई नहीं जो याद दिलाये!
अब ....

"अच्छा नही लगता"😔😭

अब कोई त्यौहारों पर आता नही.....

अब रिश्तेदारों का आना भी बंद हो गया है.....
घर पर बड़े नही होते तो ....

"अच्छा नही लगता😔😭

सच ही है सास के बाद 💗
ससुराल भी ख़त्म हो जाता है..!
🙏😔😥
सच मुच यदि👆 यह कविता दिल को छूई हो तो शब्दों से या इमोजी से लाइक और फॉरवर्ड जरुर करना
सास भी माँ ही है🙏🙏🙏
जिसके पास सास है वो किस्मत वाले है उनकी इज्जत कर लो, कभी हम भी सास बनेंगे, बाद में पछताना ना पड़ेगा !...
हम किस्मत वाले है हमारे पास सास है😊👍👌

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और राष्ट्रीय हिन्दू संगठन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

Screenshot_2023-07-06-09-17-40-76_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

https://kutumbapp.page.link/Yyhy6Jve2fvfBBHs6?ref=VSTZ5