The Diary Game is 1822th entry 22th Jan 2026. Start the day with Steemit

in Incredible India3 days ago (edited)

We start our day here by checking our floors and posting likes on my crypto because we love to connect here as our keys are always safe here. We also look at the wallet every day, we get a little bit of value but it seems to be increasing, in two words Steem and SBD.I saw a lot of things in the beginning but it feels great to make a claim every day. I felt like a king on one side making a claim in the morning.Thought of the day is the beginning of our post because we love to write but some people may not like it so sorry for that.I always start with a routine because I think it will hopefully make me feel better in the coming days.I never steal but I used to do it earlier and I made a lot of mistakes for which I apologize.I keep an eye on crypto every day because I expect anything to happen, so I keep an eye on it morning, evening, and afternoon.Let us move forward together and learn something new and take everyone forward with our success.

Morning time.

IMG_20251230_110433128.jpg

सुबह जागने के बाद ईश्वर से प्रार्थना की आज का दिन बेहतर हो उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे लेकिन कभी-कभी कुछ चीज हमारे अनुसार नहीं होती है फिर बाहर निकलते देखा कि आसमान में तारे निकल रहे हैं बदल नहीं है लेकिन हल्का सा कोर आ रहा है रसोई में जाता हूं एक गिलास गर्म पानी पिया और फ्रेश होने चला गया वापस आने के बाद फिर से अपना व्यायाम किया व्यायाम में बीच में ही दूध लेने चला जाता हूं वहां से हमेशा लगभग 7 लीटर दूध लेकर घर पर आता हूंफिर मैं अपना व्यायाम पूरा करता हूं और फिर मैं अपने बगीचों को पानी देना शुरुआत करता हूं मैंने देखा कि एक नया पौधा लगाया था जिस पर नई कली खिल रही है लाल गुलाब है लेकिन खूबसूरत है यह काली सभी जितने भी अभी तक मैं गुलाब के पौधे लगाए हैं उनसे सबसे बड़ी है क्योंकि यह फूल में पहली बार देख रहा हूं कि इतना बड़ा खेल रहा है जिसका कोई संभव नहीं मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मेरा बगीचा और भी खूबसूरत होगा मैं हमेशा थोड़ा सा अपने बगीचे में घूमता हूं फिर करी पत्ता तोड़ता हूं एक कर पट्टा अच्छी तरह धोया चबाकर खा लिया इससे पेट अच्छा रहता है और स्वस्थ भी ठीक रहता है 9:00 बजे है तैयार होकर कमरे में गया और फिर मैं नाश्ते के लिए रितु को कहा उन्होंने कहा नाश्ता आपका तैयार है नाश्ता तैयार करने के बाद में स्कूल के नहीं निकल जाता हूं स्कूल पहुंचने में लगभग मुझे 10 से 15 मिनट लगती है।

IMG_20260121_105918823.jpg

सबसे पहले मैं कक्षा 8 में गया और वहां पर बच्चों को कार्यक्रम के बारे में बताएं और कहां की सभी बच्चों को तिरंगा बनाकर लाना है और तिरंगा हमेशा कागज और कपड़े का बना हुआ पानी का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इससे काफी नुकसान होता है हमारी पृथ्वी पर और इससे जीवन रक्षा भी बढ़ती है इसीलिए हमेशा तिरंगा का इस्तेमाल कागज और कपड़े का कीजिए जो आपके लिए एक अच्छा और सुंदर उपाय होगा फिर कक्षा साथ में जाता हूं तो वहां पर देखता हूं कि मैडम कुछ क्वेश्चन दूसरी मैडम से कर रही है मैंने कहा है कि यह क्वेश्चन ऐसी हैं जिनकी हम अनुवाद बता सकते हैं लेकिन हिंदी में इनका कोई भी अर्थ नहीं होता यह इंग्लिश में ही बताए जाते हैं लेकिन फिर भी अपनी तरफ से मां का नवाब कर सकते हैं कोशिश करता हूं कि मैडम के समझ में आया होगा लेकिन मैडम ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं आपको इनका अनुवाद करके फिर भी बताना है मैंने कहा ठीक है मैं इसे नहीं मैडम को सिखा दूंगा पूरी कोशिश करता हूं कि अपनी तरफ से कोई गलती ना करूं लेकिन फिर भी गलती हो जाती है मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर सीखने की कोशिश करेंगे दोपहर हो गई है और सभी पीरियड मैं समाप्त कर दिए हैं उसके बाद मैं अपने भजनकी तैयारी

IMG_20260122_130740672.jpg

भोजन की तैयारी में घर से दल दल बनाकर भेजिए सबसे पहले में से गर्म करता हूं गर्म होने में 10 से 15 मिनट लगे इतने महीने अन्य कार्य कंप्यूटर कॉल कर पूरा कर लिया उसके बाद में भोजन करता हूं और थोड़ी देर पहले निकल जाता हूं टहलकर वापस आता हूं और फिर से अपना कार्य में लग जाता हूं छात्र भी आने शुरू हो गए हैं मुझे उम्मीद है आज का दिन बेहतर रहेगा लेकिन कभी-कभी कुछ चीज ऐसी होती है जो हमारे दिन की शुरुआत को खराब कर देते हैं लेकिन यह आज का बेहतर रहेगा

IMG_20260122_184424328.jpg

शाम हो गई है घर का सामान लेकर जाना था मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बेहतर काम करूंगा लेकिन अभी मैंने सोचा कि पहले मेडिकल स्टोर पर जाता हूं वहां से कुछ दवाइयां ली दवाइयां लेने के बाद फिर मैं घर के लिए निकलता हूं लेकिन तभी मुझे याद आता है कि कुछ अन्य चीज भी खरीदनी है तो तब मैं दूसरी दुकान पर जाता हूं वहां से पांच आइटम खरीदने उन्होंने कहा कि मलिक साहब नहीं है मैंने का मालिक साहब आज सारा सामान लगा रहे हैं मुझे उम्मीद है कि यह मलिक साहब भी है फिर नीचे उतर के आते हैं कहते हैं और सर कैसे हो मैं बढ़िया सर आप सुनाइए फिर मैं उनसे सारा सामान लिया और उन्होंने 272 रुपए का सामान मुझे दिया 272 रुपए देने के बाद उन्होंने मुझे₹200 वापस कर दिए जिसमें ₹2 कि मुझे छोड़ दी यह देखकर अच्छा लगा सारा सामान लिया स्कूटर में रखा हूं फिर मैं घर के लिए निकल जाता हूं मौसम बदल रहा है काफी ठंड हो रही है आने वाले दिनों में गर्म मौसम शुरू हो जाएगा इसलिए कुछ जाती भी सर्दियां है इनका आनंद ले रहे हैं।

Photos captured by@ahlawat
The Diary GameRemember God to make one day better.
Device nameNothing
LocationKhatauli
25% to@null
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Sort:  
Loading...

--

TEAM 8

Congratulations! This post has been voted through steemcurator08 We support quality posts, good comments anywhere and any tags.


1767244330135.png

Curated by : ngoenyi

 2 days ago 

Thank you @ngoenyi