Blood donation|| Actofkindness || Importants of blood||by @deepak94

in India Speaks3 years ago

20220603_232958_0000.png

canvas

नमस्कार दोस्तों सुप्रभात

Screenshot_2022-06-03-23-45-07-87_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

source by@deepak94's Oppo A52020

नमस्कार दोस्तों नमस्कार स्टीमेट फैमिली आशा करता हूं आप सब ठीक हो। आज सुबह उठने के बाद अपने दैनिक क्रियाकलापों को करने के बाद मैं अपने नजदीकी ग्राउंड गया और उस समय अपने फिजिकल फिटनेस के लिए दिया।
कुछ दिन पहले हम सभी एनजीओ के सदस्य ने मीटिंग ऑर्गेनाइज की थी जिसमें हमने यह तय किया था की मदर डे के दिन हम सभी लोग अपना रक्तदान करेंगे इलाहाबाद ब्लड बैंक में। रक्तदान शिविर कैंप मदर्स डे के अवसर पर कराया गया था और पूरे प्रयागराज के बहुत से लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैंने भी इस कैंप में हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

क्या आपको पता है

Screenshot_2022-06-03-23-46-11-05_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

source by@deepak94's Oppo A52020

अगर एक स्वस्थ मनुष्य अपना एक यूनिट रक्त देता है तो उस रक्त से हम 4 लोगों की जान बचा सकते हैं। यह बात मुझे उस दिन पता चली जिस दिन मैंने अपना रक्त दिया। रक्त 3 से 4 महीने में एक बार देना चाहिए इससे आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा। रक्त दान देने से बहुत से रोगों का निवारण भी हो जाता है। और एक स्वस्थ खून फिर से बनने लगता है आपके शरीर में। रक्त दान देने के बाद इलाहाबाद एसोसिएशन ने हमारे रोबिन हुड आर्मी को सर्टिफिकेट दिया और सभी मेंबर्स को सराहना दी और हमारे काम को प्रोत्साहन किया।

दिनांक 2 तारीख को हमारे ब्लड डोनेशन कैंप की मदद से हमने एक पीड़ित महिला की जान बचाई। उसका अपडेट मैं इसमें देने जा रहा हूं।

RHA PRAYAGRAJ BLOOD 🩸 DONATION UPDATE

Screenshot_2022-06-03-23-43-00-01_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

Verified case✅

दिनांक 02 /06/2022 को इमरजेंसी प्रेगनेंसी केस में वापस से रिक्वेस्ट आई जिसमें पेशेंट 3 यूनिट ब्लड लगने के बाद भी ब्लीडिंग होने के वजह से 3 यूनिट की फिर से आवश्यकता होई और ऑपरेशन भी होना था अर्चना (F) ब्लड ग्रुप B+ पॉज़िटिव और उम्र 31 पेशेंट है शारदा हॉस्पिटल में एडमिट है उसमें पीआरबीसी की 3 यूनिट ब्लड की सख़्त आवश्यकता हुई जिसमे 1 यूनिट ब्लड अन्य सदस्य ने दिया ।

इस केस को वेरिफाइड करने के बाद पता चला बच्चे की डिलीवरी हुई जिसने काफी मात्रा में ब्लीडिंग होने की वजह से ब्लड की कमी पाई गई थी जिसमे 3 यूनिट ब्लड फिर लगना था, फिर अटेंडेंट द्वारा बार बार मदद की गुहार लगाई गई, हाल में ही हुए स्वेच्छिक रक्तदान में से रोबिन अमितेश के डोनर कार्ड की मदद से पेशेंट के अटेंडेंट को 1 यूनिट ब्लड AMA ब्लड बैंक से दिलवाया गया , और 1 यूनिट अन्य डोनर ने दिया ,RHA के इस योगदान के लिए पेशेंट के अटेंडेंट ने तहे दिल से धन्यवाद अदा किया

P.S:- रोबिन अनूप का बहुत बहुत धन्यवाद जो खुद कल रात में हॉस्पिटल जा कर इस केस को पूरी तरह वेरिफाई किया 6 यूनिट जो ब्लड लगा पेशेंट को उसके रिकॉर्ड की जांच की जिससे संतुष्टि बनी रही।

!!✨रक्तदान जीवनदान🩸🤗!!

🤗रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है 🩸।।

इसी के साथ मैं अपनी डायरी को समाप्त करता करता हूं और उम्मीद करूंगा कि आप लोग मेरे और मेरे रोबिन हुड आर्मी टीम के इस काम को सराहना दे ताकि अगली बार मैं और बढ़-चढ़कर काम करें ।

धन्यवाद।

Sort:  
 3 years ago 

blood donation is one of the biggest donation alter organ donation is whole world. But i like to see your activity related to blood donation. Thank you so much for sharing your beautiful post with us.