The Diary Game- Day 6 (6th September 2020)steemCreated with Sketch.

in Best of India4 years ago

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम Prem Yadav है|

यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है |

आज रविवार है तो मैं सुबह लेट उठा वैसे इस लॉकडाउन मै क्या रविवार और क्या सोमवार सब दिन एक बराबर हो गया है। फिर भी रविवार को लेट उठने की आदत है अभी तक है। फिर भी मैं आज सुबह 8:00 बजे उठा। आज रविवार मतलब पुरे हप्ते की साफ़ सफाई करने का दिन। रविवार दुसरो के लिए आराम का दिन होता होगा पर मेरे लिए बस साफ़ सफाई करने का दिन है , इसलिए मेरे लिए रविवार जितना अच्छा है ,उतना ही पूरा बोरिंग है। घर के साफ़ सफाई करने के बाद भी काम ख़तम नहीं होता है घर के काम में मदद करना पड़ता है मतलब आधा दिन काम करने में चला जाता है। आज के काम के चककर में एक्सरसाइज करने को भी नहीं मिला। काम करने के बाद 11:30 को नास्ता किया। लेकिन काम करने के बाद कुछ अच्छा नास्ता खाने को मिल जाए तो मजा आ जाता है , इतना काम करने के बाद साबूदाने का वड़ा नास्ते में खाने के बाद सारे काम का पैसा वसूल हो गया ऐसा लगा।

image.png

वैसे मैं कभी दोपहर में सोता नहीं हु ,लेकिन आज काम कर के थक गया था इसलिए आज सो गया। 2:00 घंटे सोने के बाद उठा सोचा कुछ देर मूवीज देख लू तो आज मैं ने लेट सुशांत की छिछोरे मूवी देखी। ये मूवी मैं पहली बार देख रहा हु , ये मूवी देखते हुए लगा ही नहीं की सुशांत की मृत्यु हो चुकी है इस फिल्म में उन्होंने बहोत ही अच्छी एक्टिंग की है। जो की वाकय ला जवाब है। आज मुझको को लग रहा है की जो हुआ वो गलत था।

image.png

मूवी देखने के बाद मैंने चाय बनाई और पी चाय पीते पीते मैं कुछ फोटोस देख रहा था और सोच रहा था ये लॉकडाउन कब ख़तम होगा और मुझको कब घूमने को मिलेगा। फिर मैं कुछ देर घूमने के लिए गया घुमेन के बाद मैं कुछ देर दोस्तों के बात की और मार्किट में खड़ा होके वडापाव खाया उसके बाद मैं घर पे वापस आया। घर पर लाइट न होने के वजह मैं कुछ देर फ्रेंड को कॉल लगा के थोड़ी तेर बाद करने लगा।

आज मैंने अपना तीसरा एक्टिफिट का पोस्ट किया | आज मैं 7271 स्टेप चला जिसके कारण मेरा आज का एक्टिफिट रिपोर्ट बहुत अच्छा रहा।

Capture1.JPG

यह पोस्ट 100% POWER UP किया गया है |

Sort:  

लेट सुशांत की छिछोरे मूवी देखी।

It's ready sad. Whatever happened is really bad.
Keep steeming.

#onepercent #india #affable

yes i'm his very fan and hope he will get justice.