Janhvi Kapoor ने घाघरा चोली पहनकर लगाई दौड़! Photos देख फैंस ने किए ऐसे सवाल

in #india4 years ago

1087170-janhvi-kapoor-rad3.jpg
जाह्नवी कपूर ने शनिवार दोपहर ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में वह एक रेड लहंगा चोली पहने हैं, जिसकी चोली बैकलेस है. साथ ही कुछ में वह ऑफ व्हाइट लहंगा चोली पहने हुए हैं.

1087172-janhvi-kapoor-rad1.jpg
इस फोटोशूट की तस्वीरें चौंकाने वाली इसलिए हैं क्योंकि इसमें जाह्नवी अपने हैवी लहंगे को उठाकर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं

1087173-janhvi-kapoor-rad2.jpg

इन तस्वीरों को देखकर लोग जाह्नवी के मजे ले रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि फोटो खिंचवाते हुए जाह्नवी को ऐसा क्या काम याद आ गया कि वह भाग गई हैं. कुछ ने पूछा कि क्या वह IPL देखने की जल्दी में हैं? कुछ ने पूछा कि एक्टिंग छोड़कर एथलीट बनने की तैयारी है क्या?

1087174-janhvi-kapoor-4.jpg

इस फोटोशूट में जाह्नवी की दूसरी ड्रेस भी उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है. उनके खुले बाल और झुकी पलकें लोगों का दिल जीत रही हैं.