Let's celebrate Hindi Day.. 14 Sept!!

in #life6 years ago



Source

हिंदी दिवस- 14 सितंबर



हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाने वाला एक वार्षिक समारोह है। यह दिन पूरे भारत में हिंदी भाषी क्षेत्रों में मनाया जाता है। भारत में इस दिन एक प्रायोजित कार्यक्रम कार्यालयों, स्कूलों, फर्मों आदि में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर का जश्न मनाने के पीछे सरकार का प्राथमिक उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है

"निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है"


"हिन्दी है तो हैं हम,
बिन हिन्दी हम क्या हैं,
हिन्दी से बढ़ती देश की शान,
इससे ही होगा हमारा समान."


हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं