RE: क्षमायाचना | Forgiveness - @mehta
किसी भोले-भाले इंसान ने परमात्मा से पूछा कि "प्रभु किस प्रकार के प्राणी आपको प्रिय लगते हैं ?"
परमात्मा ने उत्तर दिया कि "जो प्रतिशोध की भावना रखते हुए भी अपने शत्रु को छमा कर देते हैं वे ही प्राणी मुझे भजते हैं अर्थात मेरे अधिक निकट होते हैं।"
मेहता जी छमा याचना करना या अपनी गलती के लिए छमा माँगना एक अच्छी बात है और यकीनन इस काम में भी हिम्मत और साहस की आवशयकता होती है। क्योंकि जाने अनजाने में हर किसी से कोई न कोई गलती या भूल हो ही जाती है।
और हमारी Steemit Community में वाकई बहुत अच्छे लोग काम करते हैं एक दूसरे की सराहना करते हैं। क्योंकि मेहता जी आप भी हम से अलग नहीं हैं तो ऐसे में मैं भी उम्मीद करता हूँ अगर आप वाकई छमा प्रार्थी हैं तो हमारे सभी भाई-बंधू आपको छमा प्रदान करेंगे। और हम सभी भविष्य में बेहतर बनने का प्रण लेंगे।
मेहता जी मैं आपका बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि आपके लिखे लेखों के द्वारा मुझे भी अपनी आत्मा के विचार लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। और इसके लिए आपका धन्यवाद मेहता जी।