शासन के निर्देश पर प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए

in #mainpuri4 years ago

IMG-20220427-WA0046.jpg
मैनपुरी ।। आज शासन के निर्देश के क्रम में मंदिर मस्जिद पर अनधिकृत रूप से लगे हुए लाउडस्पीकर को हटवाया गया तथा जहां पर लाउडस्पीकर अनुमन्य है उनको बताया गया कि उस रेजिडेंस से बाहर आवाज ना जाए। अर्थात जितनी ध्वनि की मात्रा अनुमन्य है उसी मात्रा के भीतर आवाज आनी चाहिए।