इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया, खूबियों से भरा गैस सिलेण्डर वजन में आधा, पारदर्शी, फायर व ब्लास्ट प्रूफ

in #mainpuri4 years ago

06.jpg

किशनी/मैनपुरी- कस्बा स्थित शहीद अमरुद्दीन इण्डेन गैस सर्विस पर इण्डियन ऑयल का नया गैस सिलेंडर ग्राहकों को विक्रय के लिए आ गया है। सोमवार को एजेन्सी के प्रोपराइटर आरिफ मुहम्मद ने मुझको (मुनीन्द्र सिंह) नये सिलेण्डर की विशेषताएँ बताते हुये विक्रय किया।
आरिफ मुहम्मद ने बताया कि नया सिलेण्डर कॉम्पोजिट मैटल से बना है । 6.3 किग्रा खाली सिलेण्डर में 10 किग्रा गैस कुल बजन करीब 16 किलो है। जबकि आजकल भरा हुआ सिलेण्डर 30 किग्रा वजनी होता है। नया सिलेण्डर पारदर्शी है जिससे गैस की मात्रा दिखती रहती है। नये सिलेण्डर का बाल्ब पहले से अधिक सुरक्षित है। इसमें आग नहीं लगती, विस्फोट नहीं हो सकता और फर्श पर ख़रोंच का दाग भी नहीं लगता है।
नये सिलेण्डर की सिक्योरिटी 3350 रुपये है यदि कोई पुराना खाली सिलेण्डर देता है तो उसकी सिक्योरिटी 1450 रुपये घटाकर बाकी 1900 एवं 694 रुपये 10 किग्रा गैस की कीमत यानी कुल करीब 2600 रुपये। सोमवार को मुझे एजेंसी पर नया सिलेण्डर आने की जानकारी मिली तो वहाँ उसकी खूबियाँ समझकर पुराना खाली सिलेण्डर व करीब 2600 रुपये देकर नये लुक का पहला सिलेण्डर लिया।