MNS से मांफी मांगकर T-Series सोशल मीडिया ट्रेंड में, देखिए मजेदार MEMES

in #sak6 years ago

images (5).jpeg

नई दिल्ली: जब से बीते दिनों वीडियो शेयर करके सोनू निगम ने टी सीरीज कंपनी पर म्यूजिक माफिया होने का आरोप लगाया है तब से ही भूषण कुमार और उनकी कंपनी चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच भूषण कुमार ने एक बड़ी गलती भी कर दी जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर यूजर्स के हेट कमेंट का शिकार हुए. दरअसल हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के 'मरजावां' सीरीज के 'किन्ना सोना’ (Kinna Sona) गाने को रिलीज किया गया. लेकिन रिलीज के दो दिन बाद ही टी-सीरीज ने वीडियो को प्रइवेट कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी को इस बात के लिए खुले आम माफी भी मांगनी पड़ी.