यहां सिर्फ 2 मिनट में मिल रहा है लोन, जिसे चाहिए वो जल्द से जल्द ले ले
फोरक्लोजर का कोई चार्ज नहीं देना होगा। पेपर वर्क न्यूनतम होगा। भुगतान जल्दी होगा। एसबीआई अपनी कार लोन स्कीम के तहत ऑन-रोड प्राइज के 90 परसेंट तक लोन दे रहा है। इसे लंबी अवधि के लिए लिया जा सकता है। इससे ईएमआई छोटी हो जाएगी। एसबीआई इस पर री-पेमेंट पेनाल्टी भी नहीं लगाएगा।क्या होता है ऑन रोड प्राइज :
ऑन रोड प्राइज में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और दूसरी सर्विसेज का चार्ज भी जुड़ा होता है। यही अमाउंट कस्टमर को गाड़ी खरीदने के लिए पे करना होता है। एसबीआई का यह लोन मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स (MUVs) और स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUVs) के लिए है। सिर्फ 21 से 65 साल की उम्र का व्यक्ति की इस लोन के लिए एलिजिबल होगा।
किसको मिल सकता है लोन :
किसी भी स्टेट, सेंट्रल गवर्नमेंट के इम्प्लॉई, पीएसयू, प्राइवेट कंपनी और प्रतिष्ठित संस्थान के इम्प्लाई को यह लोन मिल सकता है। एप्लीकेंट की एनुअल इनकम कम से कम 2,50,000 होना जरूरी है। प्रोफेशनल्स, सेल्फ इम्प्लॉइड, बिजनेसमैन, पार्टनरशिप फर्म्स भी इसके लिए पात्र हैं। इनकम कम से कम 4 लाख रुपए सालाना होना चाहिए।