Demon Of The Universe/अंतरिक्ष के दानव (English/Hindi)

in #science6 years ago

Demon Of The Universe

Black Hole is a demon of the universe which has cryptic a lot of mystery in itself. Today we discuss all of his secrets in detail. The first scientific professor who tell the world about black holes was John Michell 1724-1793. He was a teacher at Cambridge University and he gave his ideas in 1783.

images (21).jpeg

image source: https://goo.gl/images/kUu5vD

In 1996, a French scientist Pierre Simon wrote a book in his point of view and the name of book was "The System of the World".

Black hole is a body of the universe whose gravitational force is so much that can even light not go beyond in him. He swallows every thing that comes around him in space, not only this but the time is also slow near the black hole and inside the black hole there is no existence of time.

How black holes are born

Black hole is a high densitive and massive matter of space. In the universe, if we compress any object by shortening it, then its gravitational force will become so high that its density and mass and even light will not be able to go in beyond it and that thing will be called a black hole.

If we want to convert our earth into black holes, then we will have to compress it and make it equal to the football, so that its gravitational force will increase so much and even light can not go beyond in him and it will become a black hole.

Black Hole Are Always Made From Stars, So Let Us Know How Stars Are Formed

The stars are formed from dust and gas clouds present in the galaxy. These dust and clouds which is present in the universe are called Nebula, in which the amount of hydrogen is very high and approximately contain 25% of helium and some amounts of heavy elements.

When there is increase of density in these clouds which is made of dust and gas, at that time these clouds begin to shrink due to their own gravitational force and the heat increases inside in it, so that the nucleus of hydrogen starts colliding with each other and that they formed helium nucleus. After being compressed to a limit, they are united together in a circular shape, and after this a new star is formed.

formacion_de_una_estrella.jpg

image source: https://goo.gl/images/fBVioF

But in this process it will takes several millions of years, even our sun is also formed in similar way. The gravitational force of stars is balanced by the energy emanating from the nucleus of the stars, and when the hydrogen present in the star was ends, star gradually cools down. Now the star that have ended their own fuel, that can not handle their own gravitational force and there is an explosion inside a such stars, which are called Supernova.

After this explosion, if any density part remains of that star, then it becomes a highly densely Neutron Star, due to the immense gravity stretch on such stars, and the star begins to get compressed. And finally the star gets compressed until a critical limit, due to this tremendous contraction, its space and time get distorted and it disappears because of the existence of space and time in him. And this is the invisible body that we called Black Holes.

The entire mass of a black hole is centered in a small point called the Central Singularity Point. The border near this point is called Event Horizon, even light can not go outside in this event horizon, and there is no existence of time here.

According to Einstein's Relativity Theory, person standing at a certain distance of a black hole the time will be very slow for him. Remember that time is absolute and the effect of time is in different speeds at different places of the universe, that means the time is going on in the earth, there will be fast or slow time going from somewhere else in the universe, it is called Time Dillation.

unnamed (1).gif

image source: https://giphy.com

Molecules of anything that go inside the black hole will be disintegrated and slowly become invisible and it will go to an unknown place inside the black hole, which scientists have not known about yet.

Types of Black Holes

There are many types of black holes in the universe which are recognized due to their properties.

Stellar Mass Black Hole

Stars whose mass is few times greater than our Sun and which is made due to gravity contraction is called Stellar Mass Black Hole.

Supermassive Black Hole

Black Hole which made inside the Galaxy, which has a lot of gravitational power and very big, is called Super Massive Black hole. The mass of such black holes is millions of times more than our sun. There is also a super- massive black hole inside our Galaxy Milky Way, whose mass has millions of times more than our Sun.

Primordial Black Hole Or Small Black Holes

There are also a black holes whose mass is less than our sun and they are not made due to gravitational contraction, but due to the end of the substance and heat of the center, that are called Primordial Black Hole Or Small Black Holes. Scientists say about these black holes that they can be created at the beginning of the universe.

According to Stephen Hawking, we can learn a lot about beginning of the universe by studying such black holes

Friends, many of us have questioned in our mind that if black holes are invisible then how can scientists know about them?

According to the michell, even though the black hole is invisible, but still its gravitational effect on the objects around them. In such case, it is dark in the middle but the things around it appear on the dark side.Sometimes, two stars seem to revolve on each other and among which there is a very big black spot, in this situation there is a black hole.

Sometimes black holes appear to pull all galaxy or stars in it, and that situation black hole is clearly confirmed.

Some Interesting Things About Black Holes

Black hole does not have any holes, it is only a remnant part of any dead star, after billions of years, a star died and it becomes a black hole.

All stars do not become black holes after the died, some stars are born in the some other states.

Black hole does not leave any objects in its gravitational area, even if it is the whole galaxy, planet and comet, it swallow everything which comes it gravitational area.

Remember that the black hole can pull only the object which coming inside its gravitational area. It can not pull the object which is out of his gravitational area.

The first black hole with the scientific presentation appear in front of the world is Gygnus X1.

The Scientists of South European laboratory have found the largest black hole ever discovered, this black hole has captured 14% of its Galaxy a b c 1277 in it.

Scientists have gathered a lot of information about black holes so far, and many experiments have been conducted in its discovery and research will continue to happen.

I hope that you may have liked this information if you have any questions or suggestions, then definitely ask me in the comment.

Thankyou
@amitak

unnamed.gif

अंतरिक्ष का दानव

यह ब्रह्मांड का एक ऐसा दानव है जो अपने में बहुत सारे रहस्य को संजोए हुए है। आज हम उसके एक एक रहस्य की पड़ताल करते हैं और ब्लैक होल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं। ब्लैक होल के बारे में दुनिया को बताने वाले सबसे पहले वैज्ञानिक प्रोफेसर जोन मिशेल थे। जो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अध्यापक थे और उन्होंने अपने विचारों को सन 1783 में रखा था।

images (21).jpeg

उनकी बात को सन 1996 में फ्रांस के एक वैज्ञानिक पियरे साइमन ने अपनी पुस्तक में लिखा था उस पुस्तक का नाम "द सिस्टम ऑफ द वर्ल्ड" था। ब्लैक होल ब्रह्मांड का एक ऐसा पिंड है जिसका गुरुत्वाकर्षण बल इतना अधिक होता है कि उसके पार रोशनी भी नहीं जा सकती। अंतरिक्ष में उसके आसपास आने वाली हर एक चीज को वह निगल लेता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ब्लैक होल के नजदीक आने पर समय भी धीमा हो जाता है और ब्लैक होल के अंदर तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

ब्लैक होल का जन्म कैसे होता है।

ब्लैक होल एक अत्यधिक घनत्व और द्रव्यमान वाला पिंड होता है। ब्रह्मांड में अगर हम किसी भी वस्तु को कंप्रेस करके छोटा कर दे तो उसके घनत्व और द्रव्यमान से उसका गुरुत्वाकर्षण बल इतना अधिक हो जाएगा कि उसके पार रोशनी भी नहीं जा सकती और वह चीज ब्लैक होल कहलाएगी।

यदि हम अपनी पृथ्वी को ब्लैक होल में बदलना चाहे तो हमें उसे कंप्रेस करके एक मटर के दाने के बराबर करना होगा जिससे उसका गुरुत्वाकर्षण बल इतना बढ़ जाएगा कि उसके पार रोशनी भी नहीं जा पाएगी और वह एक ब्लैक होल बन जाएगी।

ब्लैक होल हमेशा तारों से ही बनते हैं तो आइए जानते हैं कि तारों का निर्माण कैसे होता है

तारों का निर्माण ब्रह्मांड में उपस्थित गैलेक्सी में मौजूद धूल और गैस के बादलों से होता है। ब्रह्मांड में मौजूद इन धूल और बादलों को नेबुला कहते हैं इनमें हाइड्रोजन की मात्रा सबसे अधिक होती है और लगभग 25% तक हीलियम और कुछ मात्रा में भारी तत्व होते हैं।

जब धूल और गैस से बने इन बादलों में घनत्व की वृद्धि होती है तो उस समय ये बादल अपने ही गुरुत्वाकर्षण बल के कारण संकुचित होने लगते हैं और उसके अंदर ताप इतना बढ़ जाता है कि यह हाइड्रोजन के नाभिक आपस में टकराने लगते हैं और हीलियम के नाभिक का निर्माण करते हैं। एक सीमा तक संकुचन के बाद ये एकजुट होकर गोलाकार में परिवर्तित हो जाते हैं जिसे एक तारे का निर्माण हो जाता है

लेकिन इस प्रक्रिया में कई करोड़ों साल लग जाते हैं हमारे सूर्य का निर्माण भी ऐसे ही हुआ है। तारों के नाभिक से निकलने वाली ऊर्जा से ही तारों का गुरुत्वाकर्षण संतुलित रहता है इसलिए जब तारों में मौजूद हाइड्रोजन खत्म हो जाता है, तो वह तारा धीरे-धीरे ठंडा होने लगता है। अब अपने ही इंधन को खत्म कर चुके तारें, अपने ही गुरुत्वाकर्षण बल को संभाल नहीं पाते। ऐसे तारों के अंदर एक विस्फोट होता है जिसे सुपरनोवा कहते हैं। इस विस्फोट के बाद यदि उस तारे का कोई घनत्व वाला अवशेष बचता है तो वह अत्यधिक घनत्व वाला न्यूट्रॉन स्टार बन जाता है। ऐसे तारों पर अपार गुरुत्वाकर्षण खिंचाव होने के कारण तारा संकुचित होने लगता है और अंत में तारा एक क्रिटिकल लिमिट तक संकुचित हो जाता है और इस अपार संकुचन के कारण उसका स्पेस और टाइम भी विकृत हो जाता है और अपने में स्पेस और टाइम का अस्तित्व मिट जाने के कारण वह अदृश्य हो जाता है और यही वह अदृश्य पिंड होते हैं जिसे हम ब्लैक होल कहते हैं।

formacion_de_una_estrella.jpg

किसी ब्लैक होल का संपूर्ण द्रव्यमान एक छोटे से बिंदु में केंद्रित रहता है जिसे सेंट्रल सिग्युलेरिटी पॉइंट कहते हैं। इस बिंदु के आस-पास की सीमा को इवेंट होराइजन कहा जाता है। इस इवेंट होराइजन के बाहर प्रकाश भी नहीं जा सकता और यहां पर समय का भी कोई अस्तित्व नहीं होता है।

आइंस्टाइन की रिलेटिविटी थ्योरी के अनुसार किसी ब्लैक होल के निश्चित दूरी पर खड़े व्यक्ति की घड़ी अत्यंत धीमी हो जाएगी और वहां का समय बहुत ही धीमा चलेगा। याद रहे कि समय निरपेक्ष है और समय का प्रभाव ब्रह्मांड की विभिन्न जगहों पर अलग-अलग गति में है, मतलब पृथ्वी में जो समय चल रहा है ब्रह्मांड में कहीं इससे तेज या धीमा समय चल रहा होगा इसे टाइम डलेशन कहते हैं।

ब्लैक होल के अंदर जाने वाली किसी भी चीज के अणु बिखर जाएंगे और वह धीरे-धीरे आदर्श हो जाएगी और वह ब्लैक होल के अंदर किसी अज्ञात जगह पर चली जाएगी जिसके बारे में अभी तक वैज्ञानिक कुछ भी नहीं जानते।

टाइप्स ऑफ़ ब्लैक।

ब्रह्मांड में कई प्रकार के ब्लैक होल होते हैं जो अपने गुणों के कारण पहचाने जाते हैं।

स्टेलर मास्स ब्लैक होल

ऐसे तारे जिनका द्रव्यमान हमारे सूर्य से कुछ गुना अधिक होता है और जो गुरुत्वा संकुचन के कारण ब्लैक होल बना है उसे स्टेलर मास्स ब्लैक होल कहते हैं।

सुपरमासीवे ब्लैक होल

ऐसे ब्लैक होल जिनका निर्माण Galaxy के अंदर होता है और जिसका गुरुत्वा बल आपार होता है और जो बहुत विराट होते हैं उसे सुपरमासीवे ब्लैक होल कहा जाता है। ऐसे ब्लैक होल का द्रव्यमान हमारे सूर्य से लाखों गुना अधिक होता है। हमारी गैलेक्सी मिल्की वे के अंदर भी एक सुपर मैसेब ब्लैक होल मौजूद है जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्य से करोड़ों गुना ज्यादा है।

प्रीमॉर्डिअल ब्लैक होल

कुछ ऐसे भी ब्लैक होल होते हैं जिनका द्रव्यमान हमारे सुर्य से कम होता है। जिनका निर्माण गुरुत्वा संकुचन के कारण नहीं बल्कि अपने केंद्र के पदार्थ और ताप के समाप्त होने के कारण हुआ है। उसे प्रीमॉर्डिअल ब्लैक होल कहते हैं। इन ब्लैक होल के बारे में वैज्ञानिक कहते हैं कि इनका निर्माण ब्रह्मांड की उत्पत्ति के समय हुआ होगा।

स्टीफन हॉकिंग के अनुसार हम ऐसे ब्लैक होल का अध्ययन कर के ब्रह्मांड के प्रारंभिक अवस्था के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।

दोस्तों हम में से बहुत के मन में यह सवाल उठा होगा कि ब्लैक होल प्रकाश को भी शौक लेते हैं। जिसके कारण यह दिखाई भी नहीं देते तो आखिर वैज्ञानिकों को इनका पता कैसे चलता हैं।

मिशेल के अनुसार ब्लैक होल अदृश्य होने के बावजूद अपने आसपास के मौजूद पिंडो पर अपना गुरुत्वाकर्षण प्रभाव डालता है। ऐसे में बीच में तो अंधेरा होता है लेकिन उसके आसपास की चीजें उस अंधेरे की तरफ खींच रही दिखाई देती है। कभी-कभी तो दो तारे एक दूसरे के परिक्रमा करते मालूम होते हैं जिनके बीच में एक बहुत बड़ा काला धब्बा होता है इस अवस्था में वहां पर ब्लैक होल होने की
स्थिति मालूम होती है।

कभी-कभी तो ब्लैक होल किसी गैलेक्सी या तारों को अपनी ओर खींचते हुए दिखाई देते हैं ऐसे में ब्लैक होल की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो जाती है।

unnamed (1).gif

ब्लैक होल के कुछ रोचक तथ्य।

ब्लैक होल कोई छेद नहीं होता है वह तो किसी मरे हुए तारे का अवशेष मात्र होता है करोड़ों अरबों साल गुजरने के बाद किसी तारे का अंत होता है और वह ब्लैक होल बन जाता है।

सभी तारे ब्लैक होल नहीं बनते हैं कुछ तारों के अंत के बाद उसकी और अवस्था में भी जन्म होता है।

ब्लैक होल अपने गुरुत्वाकर्षण में आने वाली किसी भी पिंड को नहीं छोड़ता है चाहे वह ग्रह, उपग्रह, धूम्रकेतु या पूरी की पूरी Galaxy हो वो सबको अपनी ओर खींच कर निकल लेता है।

यहां पर याद रहे कि ब्लैक होल अपने गुरुत्वाकर्षण बल के अंदर आने वाली वस्तु को ही खींच सकता है। गुरुत्वा से बाहर आने वाली वस्तु को वह नहीं खींच सकता है।

ब्लैक होल के बारे में बहुत पहले से कहा और लिखा जाता रहा था लेकिन वैज्ञानिक प्रस्तुतीकरण के साथ दुनिया के सामने आने वाला सबसे पहला ब्लैक होल Gygnus X1 है।

साउथ यूरोपीयन लैवोरेट्रि के वैज्ञानिकों ने अब तक का खोजा गया सबसे विशाल ब्लैक होल को ढूंढ निकाला है इस ब्लैक होल ने अपनी Galaxy a b c 1277 का 14% द्रव्यमान अपने अंदर ले रखा है।

वैज्ञानिकों ने अभी तक ब्लैक होल के बारे में बहुत सारी जानकारी इकट्ठा की है और उसकी खोज और अनुसंधान में कई सारे प्रयोग हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे।

मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर पुछे।

धन्यवाद

Sort:  

That really a awesome post. I'm a science student and very much interested in this type of things. Thanx for write a beautiful article.

Well written, complete information and also true information.The topic of Black holes and Time Dilation is always interesting for me, want to learn more.

I will try to write some more about this.

Well... We've juat witnessed a display of written communication prowess ....good job.

Thanks brother

I love such long articles. Keep sharing

You have been defended with a 11.10% upvote!
I was summoned by @amitak.

Very nicely written. Good job. Keep it up.

very interesting facts about black hole.. keep writing such posts :)

really good written

Thanks buddy

Wonderfull knowledge post

A scientific informative post worth to read.