स्टॉक मार्केट कहा से सिखे?

in #stock5 years ago (edited)

स्टॉक मार्केट की स्टडी जब मार्केट बंद हो तभी करना चाहिए। शेयरबाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करनेकी गलती कभी भी ना करें।
6977BDCE-274D-461F-B15B-B6F246F67525.jpeg
स्टॉक मार्केट में अच्छे अच्छों की हालत बिग सकती है,हम और आप किस खेत की मूली हैं? कंपनियों की स्टडी शांति पूर्वक करनी चाहिए।
किसी भी कंपनी के शेयर नहीं खरीदने या बेचने चाहिए। उस मामले में स्टॉक का चयन बहुत सावधान पूर्वक करना चाहिए, जैसे आप अपना जिगरी दोस्त चुनते हैं।
या फिर आपको अगर व्यापार (बिजनेस) करना है तो उसी चीज में करिए जो आपको अच्छी तरह समझ आती है। अगर आपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हो तो सब्जियों में व्यापार करना ठीक नहीं हो सकता। इसलिए उन्ही कंपनियों के शेयरों में व्यापार करें जो आपको समझ आती हैं। दो चार या ज्यादा से ज्यादा दस कंपनियों से ज्यादा कंपनियों का चयन ना करें। दोचार कंपनिया काफी हैं। इनसे भी बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। इसलिए आप कोई भी अच्छे स्तर का ऐप जैसे yahoo, Google, MONEY control, Economic times वगैरा app देख सकते हैं। ब्रोकर लोगों को ना फॉलो करें, फंस जाने का धोखा होता है।