The Diary Game- Day 1 (1st September 2020)- First Entry for the diary Game

in #thediarygame4 years ago

हेलो फ्रेंड्स ,

मेरा नाम प्रेम यादव है|
कुछ दिन पहले ही मैंने Steemit प्लेटफार्म ज्वॉइन किया यह मेरा इंट्रोडक्शन पोस्ट है , और फिर मुझे डायरी गेम कॉन्टेस्ट के बारे में पता चला और यह मेरा पहला डायरी गेम पोस्ट है |

आज सुबह में 7:00 बजे उठा अपनी रोजाना समय से एक घंटा लेट उठा । उठकर मैंने अपने दिन की शुरुआत हुए एक्सरसाइज से शुरू की। 10 मिनट एक्सरसाइज करने के बाद मैं ब्रश करके नहाने गया। नहाने के बाद में सबसे पहले कृष्णा मंदिर किसने दर्शन के लिए गया जो कि मेरे घर के पड़ोस में ही है। मंदिर से आने के बाद बहुत सारी तैयारियां करनी थी क्योंकि आज गणपति विसर्जन है लेक्चर सुना होने की वजह से समय प्राप्त समय मिल गया। गणपति विसर्जन होने की वजह से आज लेक्चरर्स नहीं थे। दोपहर का खाना खाने के बाद में आराम करने का था तभी मुझे याद आया कि अब दो दिन पहले ही एक नई पिक्चर रिलीज हुई है तो मैं वह देखने बैठ गया पिक्चर का नाम खुदा हाफिज जोकी विद्युत जामवाल की पिक्चर है ये बहुत ही अच्छी पिक्चर है यह पिक्चर मुझे बहुत ज्यादा ही पसंद आई और यह मेरा देखने का बहुत ज्यादा ही मन था ।

image.png

पिक्चर देखने के बाद मैं फिर अपने दोस्तों के साथ‌ विसर्जन की तैयारियों में लग गया जो की लगभग हो चुकी थी । इस साल का जो गणपति विसर्जन हमने किया वह सरकारी कानूनों को ध्यान में रखते हुए किया है और पालन करते हुए किया है। इस साल का गणपति विसर्जन तालाब में ना करते हुए हमने एक ड्रम में किया है | गणपति विसर्जन के बाद में तालाब किनारे गया जहां पर सभी अपने गणपति विसर्जन के लिए आए थे वहां पर मैं अपने कुछ दोस्तों से भी मिला जो कि वह जो वहां पर अपना गणपति विसर्जन करने आए थे । गणपति विसर्जन के बाद हम कुछ देर वहां पर रुके फोटोस लिए मस्ती के फिर थोड़ा बहुत घूम फिर कर फिर हम घर पर आ गया |

image.png

घर आने के बाद खाने में अभी मैं थोड़ा बचा हुआ था तो मैं अपने फोन में गेम खेलने लग गया । खाना खाने के बाद में थोड़ी देर थोड़ी देर टहलने के लिए गया। ढाल के आने के बाद में थोड़ी देर आराम से अपने बिस्तर पर लेटा फिर अपना लैपटॉप चालू किया फिर थोड़ी देर गाने सुना ।

Coin Marketplace

STEEM 0.27
TRX 0.11
JST 0.031
BTC 71122.86
ETH 3848.97
USDT 1.00
SBD 3.49