The Diary Game is 1807th entry 7th Jan 2026.

in Incredible India13 days ago (edited)

Hello to all my dear friends, it was a very good day today from morning till evening. Sometimes there are such days in which we remember some moments, they change the life of our life, that is why we are happy that we have come together and done something.He presents some new story of his in which he is watching the Tokyo Revengers cartoon I said this is very wrong but no one is listening to us He always takes advantage of the time and starts using the TV to please his mother. He does not understand that education is important and not the TV.He always watches war movies, I think he should watch a good story.

Morning time.

IMG_20251128_062742515.jpg

सुबह बहुत ही अच्छा समय था तो मैं जगा और प्रार्थना की और इस कमरे से बाहर आया फिर मैं अपना सुबह का व्यायाम शुरू करता हूं तब मैंने देखा कि सूर्योदय हो रहा है लेकिन आसमान में कुछ झलक अलग दिखाई दे रही है आज गोरा भी नहीं है मैं अपना फोन लिया छत पर गया और देख तस्वीर ली छत भी सुंदर लग रही है क्योंकि मैं भी कुछ दिन पहले सफाई की थी उसके बाद फिर मैं नीचे आ जाता हूं तो लेने जाता हूं दो लेकर वापस घर आ गया फिर मैं जल्दी से अपना व्यायाम पूरा करता हूं फिर मैं लगभग 10:00 बजे रहते हैं स्कूल पहुंच जाता हूं।

IMG_20260107_140628015.jpg

फिर 11:00 बज चुके हैं तभी सभी छात्र आ चुके हैं और मैं कंप्यूटर सीख रहा हूं आज कंप्यूटर में सभी छात्र आए हैं इसलिए उपस्थिति में बाकी कंप्यूटर भी ऑन करने मुश्किल हो गई है लेकिन मेरी स्थिति को समझने के लिए तैयार हूं लेकिन आने वाले दिनों में और भी अच्छा रहेगा मुझे लगता है कि कुछ थोड़ा समय बदलना होगा लेकिन कुछ का समय बदल दिया है लेकिन फिर भी एक्स्ट्रा कोर्स करवा कर मैंने कुछ जगह स्थान भर्ती है लेकिन कुछ जगह खाली है जिनमें अधूरी करनी होगी जैसे 10:00 और 1:00 थोड़े बच्चे काम है वहां पर भी स्थान भर लेना चाहिए तभी मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिलेगी

IMG_20260107_125825676.jpg

एक बज चुका है तब मैं भोजन गर्म करता हूं भोजन गर्म करने लगते हैं फिर मैंने देखा कि आज तो घर से मूंग की दाल भेजिए साथ में रोती है दही नहीं है सर्दी के मौसम में मूंग की दाल भी अच्छी लगती है क्योंकि इससे भोजन और स्वादिष्ट हो जाता है मुझे लगता है कि समय पर भोजन करना सबसे जरूरी है फिर मैं पहले निकल जाता हूं डालकर वापस आता हूं और फिर मैं वापस आकर अपने ऑफिस पर काम शुरू कर देता हूं सभी छात्रों को पढ़ रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि सारा काम करना बहुत ही जरूरी है

IMG_20260102_182248973.jpg

शाम हो गई है घर जाने की तैयारी कर रहा हूं लेकिन अभी घर पर जाने से पहले कुछ सामान भी खरीदना है फिर मैं सब्जी की दुकान पर गया वहां से कुछ सकरी दे फिर कुछ चीजों पर भी जाकर मैं खरीदने की कोशिश कर रहा हूं फिर मैंने सोचा क्यों ना मुझे फल भी खरीद लेने चाहिए फिर मैं फल की दुकान पर गया मैंने पूछा सेंटर क्या भाव है उन्होंने कहा ₹60 किलो है चीकू क्या भाव है ₹60 किलो है सब ₹100 किलो है अनार ₹120 किलो है महीने का ठीक है आप मुझे ₹20 के चीकू दे दीजिए उन्होंने तीन मुझे चीकू दिए और मैंने तीन ही सेंटर लिए लेकर फिर मैं अपने स्कूटी में रखा और घर जा रहा हूं फिर मुझे घर जाना है घर पहुंचने में लगभग 10 से 15 मिनट लगती है फिर मैं अच्छी तरह अपने हाथ धोएं और फिर मैं कमरे में चला गया वहीं बैठकर खाना खा रहा हूं।

Photos captured by@ahlawat
The Diary GameRemember God to make one day better.
Device nameNothing
LocationKhatauli
25% to@null
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

1

Sort:  
 12 days ago 

Thanks for support. welcome @wirngo

Loading...