The Diary Game is 1794th entry 25th Dec 2025. happy christmas day

in Hindwhale Community2 days ago (edited)

That day has come again and has brought happiness Jingle bells Jingle bells Jingle bells way There are some moments in life that we get by listening to love and Whether it is happiness or sorrow, life brings a new light. I wish everyone a very Merry Christmas.It is a season of happiness. Santa Claus has come and will bring you a new offer. It will be good to accept it happily.We can't create life by glittering on the tree, but we can bring joy to others on Christmas Day. Let's create a new day together and think something new.True happiness lies in living together, that is what true happiness is all about. Pray to your God for the true happiness and wish everyone a good day.

Morning time.

IMG_20251224_070850813.jpg

मेरी दिन की शुरुआत अलार्म से होती है क्योंकि मैं अपना अलार्म 4:45 का लगता हूं मैं जैन के बाद कमरे से बाहर आता हूं और काफी सर्दी हो रही है इसलिए अपना गरम पानी पिया और फ्रेश होने चला गया वहां से आने के बाद व्यायाम किया लगभग 15 20 मिनट व्यायाम क्या फिर मैं दूध लेने चला जाता हूं फिर आकर मैं परिवार के लिए चाय बनाता हूं क्योंकि रात ही बताया गया था कि मुझे चाय बना कर सुबह देनी है मैं 7:00 बजे घर वालों के लिए चाय बना कर उनके कमरे में पहुंच जाता हूं और ग और हल्की सी क्रिसमस डे की शुभकामना भी देता हूं क्योंकि परिवार हमेशा खुशियां लेकर आता है मैं सभी को चाय पिया कर क्रिसमस डे की बधाई देना चाहता हूं फिर मैं बाकी व्यायाम पूरा अकेला और फिर मैं घूमने के निकल जाता हूं जिसमें लगभग में 500 किलोमीटर की दौड़ लगाई और फिर वापस आ गया 10:00 बज चुके थे फिर घर की थोड़ी सफाई कई क्योंकि आज विशेष दिन है इसलिए घर हमेशा साफ सुथरा दिखना चाहिए

IMG_20251225_132320086.jpg
दोपहर हो गई है तब मुझे एक जगह जाना था लेकिन मैंने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं क्योंकि मुझे आज क्रिसमस डे बनाना है फिर मेरे बेटे ने एक पिज़्ज़ा ऑर्डर किया है वह आने वाला है हम दोनों मिलकर पिज्जा खाएंगे और किशमिश का आनंद लेंगे फिर हल्की धूप निकल जाती है तो मैं धूप में जाकर लेट जाता हूं अच्छी नींद आई फिर वापस आता हूं और फिर मैं कहता हूं कि मैं खतौली जा रहा हूं आपको कुछ मंगाना है उन्होंने कहा ठीक है सर कुछ लेतेआना।

IMG_20251226_155112856.jpg

घर से मैं कुछ देरी पर चलता हूं और देखता हूं कि वहां पर दुकानों पर क्रिसमस डे की सजावट बहुत ही अच्छी हो रही है ट्राई भी लगाया है उसे पर फूल लिखकर में और चारों तरफ गुब्बारे बैलून लाइट लगी हुई है बंदर जाकर देखा हूं तो वहां भी खुशियों से भरा हुआ है क्रिसमस डे के स्पेशल दिन पर कुछ ना कुछ छूट मिली है जिससे मिठाइयां भी सस्ती है और दोस्तों को भी मिठाइयां खिला सकते हैं फिर मैं थोड़ा सा गाजर का हलवा लिया लेने के बाद पाक कराया और क्योंकि यह गाजर का हलवा शाम के टाइम सभी को क्रिस्पी दे की शुभकामनाएं देते हुए मैं खा सकता हूं और फिर वापस में ऑफिस आ गया ऑफिस बैठकर मैं थोड़ा सा कार्य किया और फिर दो छात्र आए मैंने कहा छुट्टी थी उन्होंने कहा नहीं कर हमें पता नहीं था तो मैंने कहा ठीक आप बैठकर कंप्यूटर कर लीजिए मैंने कंप्यूटर कर दिया है उसके बाद मुझे घर जाना था तब मैं पहले दूसरी जगह जाता हूं

IMG_20251225_163320370.jpg

फिर मैं मूंगफली विक्रेता से मिलता हूं और कहता हूं और कैसे हैं आप उन्होंने कहा भैया हम ठीक हैं आप बताइए मैंने कहा आप मुझे ₹10 के मूंगफली दे दीजिए मैं मूंगफली खाता हूं ठीक है तो मुस्कुराकर कहते हैं भैया ठीक है आपको मूंगफली पैक करते हैं वह कहते हैं पिछले पैसे कुछ रह रहे हैं मैं बताइए आपको कितने देने हैं उन्होंने लगा ₹30 मैंने कहा आपने ₹30 ले लिए थे उन्होंने कहा ठीक है सर कोई बात नहीं आप ले जाइए फिर मैं ₹10 दिए और मूंगफली लेकर ऑफिस आया खाया खाने के बाद में घर के लिए निकल जाता हूं घर पहुंचने में लगभग मुझे 15 से 20 मिनट लगते हैं क्योंकि मैं हमेशा मेडिकल स्टोर पर जाता हूं वहां पर कुछ भी चीज होती है मैं खरीदता हूं तभी मैं घर जाता हूं उसके बाद घर पहुंचने के बाद मैं लौकी की सब्जी और रोटी के साथ अच्छा व्यंजन किया उसके बाद भाई ने कुछ नया पकवान लेकर आया है क्रिसमस डे पर मैं नहीं खाया क्योंकि मैं तालाब होना बहुत ही कम खाता हूं फिर वह बर्गर लेकर आए तो मैं भी थोड़ा टेस्ट ले लिया भोजन हमेशा घर का ही स्वादिष्ट लगता है कुछ देर बाद मैं अपने लैपटॉप पर प्रस्तुत करता हूं उसके बाद में विश्राम करता हूं और सो जाता हूं।

Photos captured by@ahlawat
The Diary GameRemember God to make one day better.
Device nameNothing
LocationKhatauli
25% to@null
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..