You are viewing a single comment's thread from:

RE: भारत अभी स्वतंत्र नहीं हुआ है।

in #india7 years ago

जी नहीं हम उनके गुलाम नहीं है । हमने तो उन्हें गुलाम मान रहे है
और यह आजादी उन्हें तब तक नहीं मिलेगी जब तक हम अपने आचरण से भृष्टता को नहीं मिटा देते । एक तरफ तो हम वसुधैव कुटुम्बकम का नारा देते हैं तो दूसरी ओर अपने ही कुटुंब के जीवों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं ।

और अच्छा लगा आप लोगो को हिंदी लिखता देख इस मंच पर मै कल ही यहाँ से जुड़ा हु तो क्रप्या सपोर्ट करें

https://steemit.com/independence/@theorignal/65dopv