You are viewing a single comment's thread from:
RE: भारत अभी स्वतंत्र नहीं हुआ है।
बहुत आसान-सी बात है, हमें अपने जीवन के लिए किसी भी पशु-पक्षी से कुछ लेना-देना नहीं होना चाहिए और उनके स्वतंत्र जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। लेकिन आज मानवता मानसिक रूप से गुलाम है। हमें केवल अपनी मानसिकता में परिवर्तन कर अपने-आप को जानवरों पर निर्भरता से आजाद करना है। परंतु सबसे मुश्किल लड़ाई अपने-आप से होती है।